
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ UP Assembly Session
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (UP Assembly Winter Session) मंगलवार सुबह 11 बजे शुरू होगा। इस सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। साल 2023 में यह विधानमंडल का तीसरा और अठारहवीं विधान सभा का छठवां सत्र होगा।
इन मुद्दो पर घेरेगी विपक्ष
कई अध्यादेशों के प्रतिस्थानी विधेयकों समेत कुछ अन्य विधेयकों को पारित कराएगी। शीतकालीन सत्र हंगामें होने के प्रबल आसार हैं। सत्र के दौरान विपक्ष जातिवार जनगणना, कानून व्यवस्था, निराश्रित पशुओं और किसानों की समस्याओं, बेरोजगारी और महंगाई जैसे मुद्दों पर सत्ता पक्ष को घेरने की भरपूर कोशिश करेगा।
पहले दिन स्थगित होगा सत्र
शीतकालीन सत्र के पहले दिन विधान सभा की कार्यवाही पूर्व मंत्री और लखनऊ विधानसभा क्षेत्र के पूर्व बीजेपी विधायक आशुतोष टंडन ‘गोपाल’ इनके अलावा दूसरे पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त करने के बाद विधानमंडल स्थगित कर दी जाएगी। बुधवार दोपहर 12.20 बजे राज्य सरकार दोनों सदनों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए अनुपूरक बजट पेश करेगी।
ये विधेयक हो सकते हैं पारित
सत्र के दौरान सरकार उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण (Second Amendment) अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश माल और सेवा कर (Second Amendment) अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय (Sixth Amendment) अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय (Amendment) अध्यादेश 2023 के प्रतिस्थानी विधेयकों को पारित कराएगी। कुछ अन्य विधेयक भी पारित कराए जा सकते हैं।






