
भाजपा नेता आशीष शेलार
मुंबई: मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर (Mumbai Mayor Kishori Pednekar) के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर बुधवार रात भारतीय जनता पार्टी के विधायक आशीष शेलार (BJP MLA Ashish Shelar) के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शिवसेना की नेता पेडनेकर ने दक्षिण मुंबई (South Mumbai) में मरीन ड्राइव थाने (Marine Drive Police Station) में शेलार के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी।
उन्होंने बताया कि भाजपा नेता के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354(ए) (द्विअर्थी टिप्पणी करना) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाले शब्द या भाव-भंगिमा का इस्तेमाल करन) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की आगे जांच करेगी।
गौर हो कि पिछले सप्ताह पत्रकारों से बातचीत के दौरान सिलेंडर धमाके के पीड़ितों तक पहुंचने में मुंबई की मेयर की कथित देरी को लेकर आशीष शेलार ने हमला बोला था। उन्होंने पूछा था कि क्या किशोरी पेडनेकर 72 घंटे से सो रही थी। दरअसल सोना शब्द के इस्तेमाल पर ही पूरा मामला गरमाया गया और सत्ता में काबिज शिवसेना ने तीखी प्रतिक्रिया मामले पर दी थी। (एजेंसी इनपुट के साथ)






