File Photo
महाराष्ट्र: हाल ही में आई बड़ी खबर के मुताबिक, नागपुर स्थित रामटेक के पास आमड़ी मोड़ पर भीषण हादसा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इस दिल दहला देने वाले हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना से नागपुर में हड़कंप मच गया है।
इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक, यह खौफनाक हादसा बाइक चलाते समय हुआ। जैसा कि हमने आपको बताया इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद नागरिक भी मौके पर जमा हो गए। इससे हाईवे के दोनों ओर भीषण जाम लग गया।
परिवार जब बाइक से जा रहा था तब यह भयानक हादसा हो गया। इसमें माता-पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में परिवार का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर भगदड़ मच गई। हाईवे पर भी वाहनों की भारी कतार लग गई। आमड़ी फाटा पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर एक बार फिर अंडरब्रिज की मांग की जा रही है। फ़िलहाल इस हादसे से लोग सहम गए है।