
नवभारत न्यूज़ नेटवर्क
मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई एवं उपनगरों की बढ़ती ट्रैफिक समस्या पर उपाय के लिए रेल, रोड और मेट्रो इंफ़्रा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेट्रो लाइनों के विस्तार के साथ मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन (Mumbai Local) सेवा के स्वरूप को बदलने की तैयारी की जा रही है। 100 वर्ष पहले मुंबई में 4 डिब्बों से शुरू हुआ ईएमयू का सफ़र आज एसी लोकल तक पहुंच गया है। ज्यादा लोकल चलाने के लिए लाइनों की आवश्यकता को देखते हुए मध्य व पश्चिम रेलवे (Wetern Railway) पर रेलवे ट्रैक बढ़ाए जा रहे हैं। पश्चिम रेलवे पर बोरीवली से विरार (Borivali to Virar) के लिए 5 वीं, 6 ठी लाइन के काम की शुरुआत हो चुकी है। गोरेगांव से बोरीवली तक हार्बर लाइन को भी विस्तार दिया जा रहा है। गोरेगांव से बोरीवली तक 6 ठी लाइन बनाने का काम पश्चिम रेलवे ने शुरू कर दिया है। गोरेगांव से खार के बीच 6 ठी लाइन के कनेक्शन का काम हो गया है।






