
नवभारत न्यूज नेटवर्क
मुंबई: शिवसेना (उद्धव गुट) नेता व विधायक आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को बीजेपी पर जोरदार हमला बोला। महाविकास अघाड़ी के मावल के उम्मीदवार संजोग वाघेरे की उम्मीदवारी दाखिल करने पहुंचे पिंपरी चिंचवड़ पहुंचे आदित्य ने बीजेपी के अबकी बार 400 पार के नारे पर तंज कसते हुए कहा कि अलग-अलग ग्रहों पर बीजेपी को 800 सीटें मिलेंगी। उन्होंने कहा कि हार के डर से पीएम नरेंद्र मोदी एक बार फिर से हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा उठाने लगे हैं।
अब की बार भाजपा तड़ीपार
उम्मीदवारी अर्ज दाखिल करने के दौरान आदित्य ने वाघेरे के कान में कहा कि आप सिर्फ आवेदन पत्र भरते समय कोई गलती न करें। जनता ने भी ये तय कर लिया है, कोई गलती नहीं होनी चाहिए। बीजेपी कहती है अबकी बार 400 पार, लेकिन जब हम दिल्ली गए तो हमने क्या कहा, अब की बार भाजपा तड़ीपार।
शिंदे गुट पर साधा निशाना
स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए आदित्य ने सवाल पूछा कि बीते दो वर्षों में बेमौसम बारिश और सूखा पड़ा लेकिन क्या कोई मंत्री आपके पास आया? क्या आपको मदद मिली? क्या मैं झूठ बोल रहा हूं? तो क्या अगले और पांच साल केंद्र और राज्य की सरकार को आप वहन कर पाएंगे? भाजपा सरकार किसानों पर लाठियां चलवाईं, क्या आप ऐसी बीजेपी को वोट देंगे?
उद्धव सरकार के महायुति शासन की तुलना
युवाओं से आदित्य ने कहा कि आपने पिछले पांच साल देखे हैं। कोरोना में ठाकरे सरकार ने कितनी गंभीरता से काम किया ये साफ नजर आया, लेकिन इस सरकार ने यहां की परियोजनाओं को गंवा दिया। मैंने स्वयं प्रयास किया था कि वेदांता-फॉक्सकॉन परियोजना न जाए। यदि वह प्रोजेक्ट यहां होता तो क्या हमें नौकरियां नहीं मिलतीं? परियोजना, विश्व कप मैच सभी को गुजरात ले जाया गया। ऐसा कहते हुए आदित्य ने तंज कसा कि कुछ राज्यों का विकास दूसरे राज्यों की बर्बादी और गुजरात की दिवाली। उन्होंने कहा कि महिलाओं को उद्धव ठाकरे पर बहुत भरोसा है और वहां मौजूद महिलाओं से पूछा कि क्या आप वर्तमान सरकार में सुरक्षित महसूस करती हैं? नेताओं के साथी मंत्रालय में आकर गुंडई कर रहे हैं।






