डी गुकेश (फोटो- सोशल मीडिया)
D Gukesh Takes Revenge On Hikaru Nakamura: विश्व शतरंज चैम्पियन डी गुकेश ने अमेरिका के सेंट लुइस में चल रहे ‘क्लच चेस: चैम्पियंस शोडाउन’ टूर्नामेंट के पहले दिन शानदार प्रदर्शन करते हुए बढ़त हासिल की। यह एक शॉर्ट रैपिड इवेंट है, जिसमें दुनिया के चार शीर्ष ग्रैंडमास्टर गुकेश, मैग्नस कार्लसन, हिकारू नाकामुरा और फैबियानो कारुआना आमने-सामने हैं।
पहले दिन गुकेश ने तीनों दिग्गजों के खिलाफ खेले मुकाबलों में दमदार वापसी की। शुरुआती राउंड में भले ही उन्हें कार्लसन से 1.5–0.5 के अंतर से हार मिली, लेकिन उन्होंने अगले दो राउंड में कमाल कर दिखाया। नाकामुरा को 1.5–0.5 से और कारुआना को 2–0 से हराते हुए गुकेश ने 4 में से 6 अंक जुटाए और अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। उनके बाद कार्लसन 3.5, नाकामुरा 3 और कारुआना 1.5 अंकों पर रहे।
Check out the final moments of Gukesh beating Hikaru Nakamura with the Black pieces at Champions Showdown! pic.twitter.com/RqgW6WtCZ9 — ChessBase India (@ChessbaseIndia) October 27, 2025
कुछ सप्ताह पहले एक प्रदर्शनी मैच में गुकेश और नाकामुरा आमने-सामने हुए थे। उस दौरान नाकामुरा ने जीत के बाद गुकेश के किंग पीस (राजा मोहरे) को दर्शकों की ओर फेंक दिया था। यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और कई प्रशंसकों ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया। बाद में नाकामुरा ने सफाई दी कि वह सिर्फ मजाक था और गंभीर टूर्नामेंट में ऐसा व्यवहार असंभव है। उन्होंने कहा था, “अगर यह कैंडिडेट्स या वर्ल्ड चैम्पियनशिप जैसे टूर्नामेंट में होता, तो कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता।”
HIKARU THROWS A PIECE TO THE CROWD TO CELEBRATE THE USA 5-0! @GMHikaru What an event!! 🔥👏 @CheckmateUSAIND pic.twitter.com/LGnM8JLulJ — Chess.com (@chesscom) October 5, 2025
नाकामुरा की उस हरकत पर गुकेश ने कभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। उन्होंने सोशल मीडिया या इंटरव्यू में कोई टिप्पणी नहीं की, बस खेल से जवाब देने का फैसला किया। अब उसी खिलाड़ी को शतरंज की बिसात पर मात देकर उन्होंने दिखा दिया कि असली जवाब शब्दों से नहीं, चालों से दिया जाता है। सेंट लुइस के ‘क्लच चेस’ टूर्नामेंट में नाकामुरा पर यह जीत गुकेश के करियर के आत्मविश्वास को और मजबूत करती है।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तानी टीम में बाबर आजम की इज्जत हुई ‘तार-तार’, हेड कोच ने सुनाया ये फरमान
‘क्लच चेस: चैम्पियंस शोडाउन’ सेंट लुइस चेस क्लब द्वारा आयोजित एक विशेष टूर्नामेंट है, जो 25 से 30 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें कुल नौ राउंड (18 गेम) होंगे, जो तीन डबल राउंड-रॉबिन चरणों में खेले जाएंगे। हर चरण में अंक और इनामी राशि दोगुनी होती जाएगी, जिससे मुकाबला रोमांचक बनता जाएगा। पहले दिन ही भारतीय विश्व चैम्पियन ने यह साबित कर दिया कि वे केवल खिताब नहीं, सम्मान भी बचाने उतरे हैं।