विनेश फोगाट (सौजन्यः सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क, नवभारत: भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट ने बड़ा कदम उठा लिया है। विनेश ने कांग्रेस में शामिल होने वाली हैं, लेकिन इससे पहले उन्होंने अपनी रेलवे की नौकरी छोड़ दी है। जिसकी जानकारी उन्होंने एक्स पर दी है।
अपनी रेलवे की नौकरी छोड़ते हुए विनेश ने एक्स पर लिखा, ”भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है. राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।”
भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है।
जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं… pic.twitter.com/HasXLH5vBP
— Vinesh Phogat (@Phogat_Vinesh) September 6, 2024
दरअसल हरियाणा विधानसभा चुनाव होना है, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है। ऐसे में अब देश के मंजे हुए पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट भी आज कांग्रेस का हाथ थामने वाले हैं। विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया आज दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को ज्वाइन करेंगे।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कांग्रेस बजरंग और विनेश को हरियाणा के चुनावी रण में उतारने का विचार कर रही है। बजरंग पूनिया जहां सोनीपत जिले की किसी विधानसभा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जबकि विनेश चरखी दादरी, जुलाना व बढ़ाडा से चुनावी मैदान पर आ सकती हैं।
यह भी पढ़ें- डायमंड लीग 2024 के फाइनल में नीरज चोपड़ा ने बनाई जगह, अरशद नदीम को छोड़ा पीछे
जानकारी के लिए बता दें कि विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में अयोग्य घोषित किया गाया था। वह फाइनल मुकाबले से पहले ज्यादा वजन होने की वजह से डिसक्वालीफाई हो गई थीं, जिसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल की मांग की थी। लेकिन उनकी इस मांग को खारिज कर दिया गया था। उन्होंने पेरिस ओलंपिक के बाद संन्यास का भी ऐलान कर दिया था। ऐसे में अब वह राजनीति में अपना हाथ आजमाने वाली हैं।