विक्टोरिया म्बोको (फोटो- IANS)
Canadian Open 2025: इस साल कैनेडियन ओपन को उसका पहला फाइनलिस्ट मिल चुका है। जी हां, कनाडा की युवा टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया म्बोको कैनेडियन ओवन के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। इस युवा खिलाड़ी के लिए ये फाइनल में पहुंचना बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। 18 साल की विक्टोरिया म्बोको ने 9वीं वरियता प्राप्त खिलाड़ी एलेना रयबाकिना को 1-6, 7-5, 7-6(4) से हराकर टूर्नामेंट में फाइनल का दरवाजा खटखटाया। इस जीत के साथ ही म्बोको ने फाइनल में पहुंचकर एक अनौखा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
वह ओपन एरा में एक ही डब्ल्यूटीए इवेंट में तीन पूर्व ग्रैंड स्लैम चैंपियनों (रयबाकिना, कोको गॉफ, और सोफिया केनिन) को हराने वाली पहली कनाडाई खिलाड़ी बन गई हैं। विक्टोरिया म्बोको इस प्रतिष्ठित इवेंट के फाइनल में जगह बनाने वाली चौथी कनाडाई खिलाड़ी बनी हैं। उनसे पहले फेय अर्बन (1968 और 1969), विकी बर्नर (1969) और बियांका एंड्रीस्कू (2019) ने फाइनल में जगह बनाई थी। साथ ही म्बोको फाइनल में पहुंचने वाली सबसे युवा खिलाड़ी भी हैं।
म्बोको की वाइल्डकार्ड एंट्री हुई थी। ऐसे में वाइल्डकार्ड खिलाड़ी के रूप में टूर्नामेंट में एंट्री करने और ओपन ऐरा फाइनल में जगह बनाने वाली वह तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। उनसे पहले वाइल्डकार्ड खिलाड़ी के रूप में मोनिका सेलेस (1995) और सिमोना हालेप (2015) ने फाइनल में जगह बनाई थी। जीत से बेहद उत्साहित विक्टोरिया म्बोको ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “टाईब्रेकर में हर पाइंट मायने रखता है। मुझे इसका ध्यान था। मैं कोर्ट में ज्यादा से ज्यादा गेंदें डालना चाहती थी और जितना हो सके उतनी ताकत लगाना चाहती थी।
ये भी पढ़ें: न्यूजीलैंड और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा टेस्ट मैच 7 अगस्त से शुरु, किवी टीम का है दबदबा
मैच के दौरान बहुत तनावपूर्ण पल भी होते हैं, ऐसे में मैं खुद को शांत रखने की कोशिश भी कर रही थी और हमेशा आगे के पाइंट पर ध्यान केंद्रित कर रही थी।” फाइनल में म्बोको का मुकाबला चार बार की ग्रैंड स्लैम विजेता जापान की नाओमी ओसाका से होगा। ओसाका ने 2022 के बाद से अपने पहले डब्ल्यूटीए 1000-स्तरीय फाइनल में जगह बनाई है। ओसाका ने नाइटकैप में 16वीं वरीयता प्राप्त क्लारा टॉसन पर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बनाई। म्बोको और ओसाका के बीच बेहद रोमांचक फाइनल होने की उम्मीद है, जो कि गुरुवार को खेला जाएगा।
एजेंसी इनपुट के साथ