वरुण चक्रवर्ती (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इस वक्त भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त नजर आ रहे हैं। विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी अपनी-अपनी टीम को जीतने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं। अब तक इस सीजन की सिर्फ शुरुआत ही हुई है। ऐसे में अभी से सभी टीमें अपनी-अपनी टीम में रखे सभी खिलाड़ियों की जांच परख कर मैदान में उतार रही है।
आईपीएल में ज्यादातर युवा खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। ऐसे में कई खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके लिए यहां से टीम इंडिया का दरवाजा भी खुलता है। इसी लिस्ट में कोलकाता नाइट राइडर्स के स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती भी एक नाम शामिल है। उन्होंने पिछले कुछ सालों में आईपीएल के दौरान शानदार गेंदबाजी की। इसके बाद टीम इंडिया में चक्रवर्ती को खेलना का भी मौका मिला। अब दुनिया उन्हें मिस्ट्री स्पिनर के तौर पर जानती है।
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने वाले वरुण चक्रवर्ती की इस साल एक नई तमन्ना है। उनको इस साल इंडिया के बड़े खिलाडियों की विकेट लेनी है। इस साल वरुण मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के विराट कोहली का विकेट लेने के लिए काफी उत्सुक नजर आ रहे हैं। उन्होने कहा कि वो ऐसे बल्लेबाजों को आउट कर काफी खुश होंगे।
जब वरुण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, “निश्चित रूप से कोई भी बल्लेबाज जो शानदार फॉर्म में हो। हेनरिक क्लासेन, निकोलस पूरन, विराट कोहली, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी, ये सभी स्टार खिलाड़ी हैं। अगर मैं इनका विकेट ले पाऊं तो मुंझे काफी खुशी होगी।”
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल 2025 में सोमवार 31 मार्च को मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा। ये मैच मुंबई इंडियंस के लिए काफी महत्वपूर्ण रहने वाला है। मुंबई इंडियंस ने इससे पहले आईपीएल 2025 में दो मुकाबले खेले हैं। इन दोनों ही मुकाबलों में मुंबई को हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में प्लेऑफ की रेस के लिए मुंबई के लिए ये मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला होगा।