ग्रैनोलर्स और जेबालोस (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
US Open: न्यूयॉर्क में खेले जा रहे यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट का शनिवार का दिन दर्शकों के लिए बेहद रोमांचक साबित हुआ। पुरुष युगल फाइनल में स्पेन और अर्जेंटीना की जोड़ी ने कमाल कर दिखाया। स्पेन के मार्सेल ग्रैनोलर्स और अर्जेंटीना के होरासियो जेबालोस ने शानदार वापसी करते हुए यूएस ओपन का डबल्स खिताब अपने नाम किया। यह जीत खास इसलिए भी रही क्योंकि फाइनल में वे हार के बेहद करीब थे। इंग्लैंड की जोड़ी जो सैलिसबरी और नील स्कुप्स्की ने शुरुआती सेट 6-3 से अपने नाम कर लिया था और दूसरे सेट के टाई-ब्रेक तक दबाव बनाए रखा।
लेकिन ग्रैनोलर्स-जेबालोस ने हिम्मत नहीं हारी। दूसरे सेट में उन्होंने टाई-ब्रेक में 7-6 (4) से वापसी की और फिर निर्णायक सेट में 7-5 से जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा जमा लिया। यह जोड़ी हार से महज एक अंक दूर थी, लेकिन आखिरी पलों में संयम और आत्मविश्वास के दम पर मैच पलट दिया। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मार्सेल ग्रैनोलर्स ने कहा- टेनिस कभी-कभी पागलपन जैसा होता है। एक पल आप हार के करीब होते हैं और अगले ही पल ट्रॉफी आपके हाथ में होती है। इस जीत के साथ पांचवीं वरीयता प्राप्त इस जोड़ी ने इस साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। इससे पहले वे फ्रेंच ओपन में भी चैंपियन बने थे।
यूएस ओपन का आकर्षण केवल सीनियर मुकाबलों तक सीमित नहीं रहा। जूनियर वर्ग में भी शानदार टेनिस देखने को मिला। गर्ल्स सिंगल्स में अमेरिका की जेलिन वेंड्रोमे ने खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में स्वीडन की ली निल्सन को 7-6 (2), 6-2 से हराया। पहले सेट में पिछड़ने के बावजूद वेंड्रोमे ने टाई-ब्रेक में कमाल दिखाया और दूसरे सेट में शानदार खेलते हुए खिताब अपने नाम किया।
बॉयज सिंगल्स में बुल्गारिया के मौजूदा विंबलडन चैंपियन इवान इवानोव ने देश के ही खिलाड़ी अलेक्जेंडर वासिलिव को 7-5, 6-3 से मात दी। उनकी यह जीत साबित करती है कि जूनियर सर्किट में वे लगातार अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं।
डबल्स कैटेगरी में भी रोमांच देखने को मिला। गर्ल्स डबल्स में चेक गणराज्य की जुड़वां बहनें एलेना कोवाकोवा और जना कोवाकोवा ने बाजी मारी। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की वेंड्रोमे और उनकी साथी लाइमा व्लाडसन को हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, बॉयज डबल्स फाइनल में कीटन हेंस और जैक कैनेडी की जोड़ी ने अमेरिकी खिलाड़ियों नोआह जॉनस्टन और बेंजामिन विलवर्थ को मात देकर ट्रॉफी उठाई।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान में LIVE मैच के दौरान बम धमाका, एक की मौत से मचा हड़कंप
यूएस ओपन 2025 का यह दिन इसलिए खास रहा क्योंकि सीनियर और जूनियर दोनों ही वर्गों में कई खिलाड़ियों ने करियर की यादगार जीत दर्ज की। जहां ग्रैनोलर्स और जेबालोस ने अपने अनुभव से मैच पलटा, वहीं युवा खिलाड़ियों ने भविष्य के सितारों की झलक दिखा दी।