साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 5 रन से हराया, फोटो (सो. सोशल मीडिया)
South Africa vs England Match: साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को दूसरे वनडे में 5 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। यह इंग्लैंड की जमीन पर उनकी 1998 के बाद पहली वनडे सीरीज जीत है। मई 1998 में इंग्लैंड ने अपने घर पर खेली गई तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से जीती थी। उस सीरीज में साउथ अफ्रीका ने शुरुआती दो मुकाबले अपने नाम किए थे, लेकिन फिर इंग्लैंड ने आखिरी मैच को सात विकेट से जीतकर अपनी लाज बचा ली थी।
इंग्लैंड की टीम एक बार फिर अपने ही मैदान पर साउथ अफ्रीका के हाथों वनडे सीरीज गंवा चुकी है। अब उसके पास केवल तीसरे और अंतिम मुकाबले को जीतकर इज्ज़त बचाने का अवसर होगा। यह निर्णायक मैच सात सितंबर को साउथैम्पटन में खेला जाएगा। लंदन में गुरुवार देर रात खेले गए दूसरे वनडे की बात करें तो इंग्लैंड ने टॉस जीता, लेकिन पहले बल्लेबाजी का मौका साउथ अफ्रीका को मिला। मेहमान टीम ने 8 विकेट खोकर 330 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
साउथ अफ्रीका को एडन मार्करम और रयान रिकेल्टन ने ठोस शुरुआत दी। दोनों ने मिलकर 13.1 ओवर में 73 रन जोड़े। हालांकि, रिकेल्टन 33 गेंदों पर 35 रन बनाकर आउट हो गए। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कप्तान टेंबा बावुमा केवल चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए। वहीं, मार्करम ने 64 गेंदों पर एक छक्का और छह चौके लगाते हुए 49 रन की पारी खेली। बेहतरीन शुरुआत के बावजूद साउथ अफ्रीका की टीम 19 ओवर में तीन विकेट खोकर सिर्फ 93 रन ही जोड़ पाई थी।
फिर मैथ्यू ब्रीत्जके ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 147 रन जोड़ते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया। ब्रीत्जके ने 77 गेंदों पर 85 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे। उनके अलावा स्टब्स ने 58 रन और डेवाल्ड ब्रेविस ने 42 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में विपक्षी टीम के खिलाफ जोफ्रा आर्चर सबसे प्रभावी रहे और उन्होंने चार विकेट अपने नाम किए। आदिल राशिद ने दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा, वहीं जैकब बेथेल को भी एक विकेट हासिल हुआ।
यह भी पढ़ें:- हॉकी एशिया कप में भारत ने मलेशिया को रौंदा, पहले मिनट में गोल खाने के बाद किया चारों खाने चित
इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवरों में 9 विकेट खोकर 325 रन तक ही पहुंच पाई। मेजबान टीम की ओर से जोस बटलर और जो रूट ने समान 61-61 रन की पारी खेली, जबकि जैकब बेथेल ने 58 रन जोड़े। हालांकि इन पारियों के बावजूद इंग्लैंड जीत हासिल करने में असफल रहा। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका के लिए नांद्रे बर्गर ने तीन विकेट झटके और केशव महाराज ने दो बल्लेबाजों को आउट किया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)