पीकेएल (सौजन्य-एक्स)
मुंबई: प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी शुरू हो चुकी है। जहां पहले ही दिन प्रो कबड्डी लीग के इतिहास की सबसे बड़ी बोली लग गई। सीजन 11 में इस बार कई ऐसे खिलाड़ी भी हुए जिन्होंने करोड़ का आकड़ा पार किया।
इस बार सचिन तंवर गुरुवार को मुंबई में आयोजित प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) सीजन 11 के खिलाड़ियों की नीलामी के पहले दिन सबसे महंगे खिलाड़ी बनकर उभरे। उन्हें तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपये में खरीदा।
मोहम्मदरेज़ा शादलोई चियानेह प्रो कबड्डी लीग के खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बनकर उभरे, जिन्हें हरियाणा स्टीलर्स ने 2.07 करोड़ रुपये में खरीदा। पीकेएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, वे लगातार दो करोड़ रुपये से अधिक कीमत पर खरीदे जाने वाले पहले विदेशी खिलाड़ी बन गए।
Super Sachin in Thalaiva Mode, that's a blockbuster for sure 🌟#PKL #ProKabaddiLeague #PKLPlayerAuction #ProKabaddi #PKLAuctionOnStar pic.twitter.com/z7yyE7XbCh
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 15, 2024
पहले दिन कुल 20 खिलाड़ियों को 12 फ्रेंचाइजी टीमों को बेचा गया। जिसमें पहले दिन 3 फाइनल बिड मैच (FBM) कार्ड का इस्तेमाल किया गया। बंगाल वॉरियर्स, तेलुगु टाइटन्स और गुजरात जायंट्स ने क्रमशः मनिंदर सिंह, पवन सेहरावत और सोमबीर के लिए FBM कार्ड का इस्तेमाल किया।
यह भी पढ़ें- पीएम नरेंद्र मोदी ने की पेरिस ओलंपिक 2024 के खिलाड़ियों मुलाकात
इस खिलाड़ी नीलामी में PKL के इतिहास में 1 करोड़ क्लब में शामिल खिलाड़ियों की रिकॉर्ड संख्या देखी गई। जिसमें सचिन, मोहम्मदरेज़ा शादलोई चियानेह, गुमान सिंह, पवन सेहरावत, भरत, मनिंदर सिंह, अजिंक्य पवार और सुनील कुमार इस खिलाड़ी नीलामी में 1 करोड़ क्लब का हिस्सा थे। सुनील कुमार, जिन्हें यू मुंबा ने 1.015 करोड़ रुपये में खरीदा, अब तक के सबसे महंगे भारतीय डिफेंडर बन गए।
PKL के इतिहास में सबसे ज़्यादा रेड पॉइंट वाले खिलाड़ी – परदीप नरवाल को बेंगलुरु बुल्स ने 70 लाख रुपये में खरीदा, वहीं, अनुभवी डिफेंडर सुरजीत सिंह को जयपुर पिंक पैंथर्स ने 60 लाख रुपये में खरीदा।
Dubki King is returning to a known kingdom 🤩
Pardeep Narwal joins Bengaluru Bulls 🔥#PKL #ProKabaddiLeague #PKLPlayerAuction #ProKabaddi #PKLAuctionOnStar pic.twitter.com/2dIBXfkUQQ
— ProKabaddi (@ProKabaddi) August 15, 2024
पीकेएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, प्रो कबड्डी लीग के लीग कमिश्नर अनुपम गोस्वामी ने मशाल स्पोर्ट्स की ओर से कहा, “पीकेएल सीजन 11 के खिलाड़ियों की नीलामी में कई रिकॉर्ड टूटते देखना वाकई रोमांचक था। आज 8 खिलाड़ियों को 1 करोड़ का आंकड़ा पार करते हुए देखना और सुनील को अब तक का सबसे महंगा भारतीय डिफेंडर बनते देखना हमारे लिए गर्व की बात है। दूसरे दिन भी रोमांचक खरीद जारी रहेगी और हम बेसब्री से एक्शन का इंतजार कर रहे हैं।”
बेंगलुरू बुल्स में शामिल होने के बारे में पूछे जाने पर, पीकेएल के सबसे सफल रेडर प्रदीप नरवाल ने कहा, “पीकेएल के अपने सफर की शुरुआत जिस टीम से की थी, उसी टीम में वापस जाना वाकई अच्छा लग रहा है। मैं बुल्स की तरफ से युवा खिलाड़ियों के साथ खेलने के लिए उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं अपने करियर में 1800 रेड पॉइंट पार करूंगा।”
यह भी पढ़ें- रोहित और विराट के बिना दलीप ट्रॉफी से ये खिलाड़ी करेंगे क्रिकेट में वापसी, जानें टीम स्क्वाड
इस बीच, 1.15 करोड़ रुपये में बंगाल वॉरियर्स में वापस गए मनिंदर सिंह ने कहा, “मैं वापस आकर बहुत खुश हूं। मैं पिछले सीजन से भी बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा और बंगाल वॉरियर्स हमेशा से मेरे लिए घर जैसा रहा है। टीम एक परिवार की तरह है और मैंने उनके साथ 6 साल तक खेला है, इसलिए मैं वापस आकर बहुत खुश हूं।”
(एजेंसी इनपुट के साथ)