Rohit Sharma (Photo-Social Media)
स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है। बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सामना करेगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज 16 अक्टूबर से खेली जाएगी। इसी बीच रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बल्लेबाजी करते हुए दिख रहे हैं।
रोहित शर्मा ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कोई पूछता है कि पहली बॉल पर छक्का मारेगा ना। इस पर रोहित शर्मा कहते हैं पागल हो गया है क्या। जिसके बाद इस वीडियो में रोहित डिफेंस, ड्राइव, पुल, कट मारते दिखते हैं।
वहीं खबर यह भी आ रही है कि भारतीय टीम 12 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। जिसके लिए विराट कोहली भी लंदन से भारत वापस आ गए हैं। हालांकि भारतीय टीम का ऐलान अभी तक नहीं किया गया है लेकिन उनके प्रमुख खिलाड़ियों को प्रैक्टिस शुरू करने के लिए कहा गया है। उम्मीद करते है कि जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान हो जाएगा।
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मैच 16 अक्टूबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। दूसरा मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 24 से 28 अक्टूबर के बीच खेला जाएगा। वहीं तीसरा टेस्ट 1 से 5 नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
ऑस्ट्रेलिया दौरा पर एक या दो मैच मिस कर सकते हैं रोहित शर्मा
ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारयी टीम को अगले महीने करना है। जिसके लिए भारतीय कप्तान ने बीसीसीआई से छुट्टी की मांग की है। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए छुट्टी की मांग की है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि अगर मामला सुलझ जाता है तो वो टीम के साथ ही दौरा करेंगे।