
शाहरुख खान और रिंकू सिंह (फोटो सोर्स-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। मैच से पहले आईपीएल 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में श्रेया घोषाल, दिशा पाटनी और करण औजला ने शानदार परफॉर्म किया। इससे पहले बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान ने मंच का संचालन किया। इस दौरान शाहरुख खान दो बार नजर आए। सबसे पहले वो समारोह की शुरआत में दिखें। इसके बाद श्रेया, दिशा और करण के परफॉर्म के बाद उन्होंन फिर से मंच उन्होंने मंच संचालन किया। इस दौरान शाहरुख आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से विस्फोटक रिंकू सिंह को मंच पर बुलाया।
जैसे ही शाहरुख खान ने मंच पर विराट कोहली और रिंकू सिंह को मंच पर बुलाया। इसके तुरंत बाद शाहरुख ने विराट कोहली से कुछ सवाल किए। बाद में बारी रिंकू सिंह की आई और इस दौरान शाहरुख ने रिंकू से डांस करने के लिए कहा। फिर मैदान पर शाहरुख का फेमस गाना ‘मैं तो लुट-पुट’ गया की धुन बजी। ऐसे रिंकू सिंह शाहरुख के साथ गाने की धुन पर थिरकने लगे। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
विराट कोहली के बाद शाहरुख खान ने रिंकू सिंह से बात की। शाहरुख ने रिंकू से कहा अब आप मेरे गाने में मेरे साथ डांस करो, क्योंकि जब भी हम मैच जीतते हैं तो रिंकू सिंह बहुत अच्छा डांस करते हैं। बाद में शाहरुख ने रिंकू से उनके गाने की फरमाइश पूछी तो रिंकू ने लुट-पुट गाने के बारे में बताया। बाद में इस गाने पर शाहरुख और रिंकू ने जमकर ठूमके लगाए।
A Special @KKRiders reunion 🤗 Shah Rukh Khan 💜 Rinku Singh A special performance to delight the #TATAIPL 2025 opening ceremony 😍#KKRvRCB | @rinkusingh235 | @iamsrk pic.twitter.com/IK0H8BdybK — IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
आईपीएल 2025 में पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच इस सीजन का पहला मैच खेला जा रहा है। हांलाकि मैच से पहले मौसम को लेकर काफी चिंता बनी हुआ थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैच शुरु होने तक कोलकाता में मौसम से लेकर किसी भी प्रकार की समस्या देखने को नहीं मिली।
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल
कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती






