यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर में आरसीबी के खिलाफ हासिल की जीत
UPW Defeats RCB: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मैच जीत लिया है। मैच टाई हो गया था जिसके बाद फैसला सुपर ओवर के तहत हुआ। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस T20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में तय समय पर मैच शुरू हुआ। यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। आरसीबी के लिए एलिसे पेरी ने शानदार पारी खेली और 90 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वही डेनियल व्याट-हौज ने 57 रनों का योगदान दिया। यूपी के लिए चिनले हेनरी, दीप्ति शर्मा और तहलिया मैक्ग्रा को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली।
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स को शुरू में ही दो झटका लगा। 42 रनों पर यूपी वॉरियर्स दो विकेट खो चुकी थी। लेकिन यूपी की टीम ने भी निर्धारित 20 ओवर में 180 रन के लक्ष्य को पा लिया लेकिन वह निर्णायक रन बनाने से चूक गई। यह मैच टाई पर खत्म हुआ। वीमेंस प्रीमियर लीग का यह मैच बेहद दिलचस्प हुआ यह कहा जा सकता है। सुपर ओवर का मुकाबला दोनों टीमों के बीच हुआ सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने एक विकेट खोकर 8 रन बनाया। ऐसे में बेंगलुरु को एक ओवर में 9 रन बनाने का लक्ष्य मिला। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सुपर ओवर में महज 4 रन ही बना पाई और इस तरह से सुपर ओवर के तहत यूपी वॉरियर्स ने मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी टीम को बढ़त दिला दी है।
ये भी पढ़ें- न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से रौंदकर सेमीफाइनल में बनाई जगह, पाकिस्तान की उम्मीदें हुईं चकनाचूर
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
यूपी वारियर्स महिला: किरण नवगिरे, वृंदा दिनेश, दीप्ति शर्मा (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, श्वेता सहरावत, ग्रेस हैरिस, चिनेले हेनरी, उमा छेत्री (विकेटकीपर), सोफी एक्लेस्टोन, साइमा ठाकोर, क्रांति गौड़
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), डेनिएल व्याट-हॉज, एलिसे पेरी, राघवी बिस्ट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), कनिका आहूजा, जॉर्जिया वेयरहम, किम गार्थ, स्नेह राणा, एकता बिष्ट, रेणुका सिंह ठाकुर