Rcb Vs Upw In Wpl 2025 Up Warriorz Defeats Royal Challengers Bengaluru In Super Over
RCB vs UPW: यूपी वॉरियर्स ने आरसीबी को दी करारी शिकस्त, सुपर ओवर से हुआ जीत का फैसला
RCB vs UPW In WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के नौवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने जीत दर्ज कर ली है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा है। आइए जानते हैं मैच में क्या कुछ हुआ।
यूपी वॉरियर्स ने सुपर ओवर में आरसीबी के खिलाफ हासिल की जीत
Follow Us
Follow Us :
UPW Defeats RCB: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 के 9वें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने मैच जीत लिया है। मैच टाई हो गया था जिसके बाद फैसला सुपर ओवर के तहत हुआ। चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुए इस T20 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हार का सामना करना पड़ा। चिन्नास्वामी स्टेडियम में तय समय पर मैच शुरू हुआ। यूपी वॉरियर्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बनाने में कामयाबी हासिल की। आरसीबी के लिए एलिसे पेरी ने शानदार पारी खेली और 90 रनों का विशाल स्कोर बनाया। वही डेनियल व्याट-हौज ने 57 रनों का योगदान दिया। यूपी के लिए चिनले हेनरी, दीप्ति शर्मा और तहलिया मैक्ग्रा को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली।
180 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स को शुरू में ही दो झटका लगा। 42 रनों पर यूपी वॉरियर्स दो विकेट खो चुकी थी। लेकिन यूपी की टीम ने भी निर्धारित 20 ओवर में 180 रन के लक्ष्य को पा लिया लेकिन वह निर्णायक रन बनाने से चूक गई। यह मैच टाई पर खत्म हुआ। वीमेंस प्रीमियर लीग का यह मैच बेहद दिलचस्प हुआ यह कहा जा सकता है। सुपर ओवर का मुकाबला दोनों टीमों के बीच हुआ सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए यूपी वॉरियर्स ने एक विकेट खोकर 8 रन बनाया। ऐसे में बेंगलुरु को एक ओवर में 9 रन बनाने का लक्ष्य मिला। लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सुपर ओवर में महज 4 रन ही बना पाई और इस तरह से सुपर ओवर के तहत यूपी वॉरियर्स ने मैच जीतकर अंक तालिका में अपनी टीम को बढ़त दिला दी है।