प्रो कबड्डी लीग (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 का दूसरा एलिमिनटर मुकाबला पटना पाइरेट्स और यू मुंबा के बीच खेला गया। पुणे में खेले जा रहे मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को 8 अंकों से हराया। इसके साथ ही पटना की सेमीफाइनल में प्रवेश करने में सफल रही। वहीं पहले एलिमिनेटर मुकाबले में यूपी योद्धाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को बुरी तरह से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 में अब केवल तीन मैच ही बचे हैं। दो सेमीफाइनल के मुकाबले 27 दिसंबर को खेले जाएंगे। वहीं इस सीजन का फाइनल मुकाबला 29 दिसंबर को खेला जाएगा। इस सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वहीं दबंग दिल्ली की टीम भी अंत में लगातार 5 मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब रही।
पटना पाइरेट्स ने एलिमिनेटर मुकाबले में यु मुंबा को 8 अंकों से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पटना की टीम इस कड़े मुकाबले में फुल टाइम तक 31 पॉइंट्स बनाने में सफल रही। वही यू मुंबा की टीम फुल टाइम तक 23 अंक ही बटोर सकी। पटना के लिए आयान और देवांक की जोड़ी ने एक बार फिर कमाल किया। पटना के लिए आयान ने कुल 10 पॉइंट्स अर्जित किए। वहीं देवांक ने 8, गुरदीप ने 5, और अंकित ने 3 अंक हासिल किए। यू मुंबा के लिए आमिरमोहम्मद ने 7, अजित चौहान ने 5 और लोकेश ने 3 अंक प्राप्त किए। मुंबा इस हार के साथ अब इस सीजन से बाहर हो गई।
खेल जगत से जुड़ी अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
प्रो कबड्डी लीग सीजन 11 के सेमीफाइनल के लिए चार टीमें मिल गई है। ग्रुप स्टेज में शानदार प्रदर्शन करके हरियाणा स्टीलर्स और दबंग दिल्ली की टीम पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थी। वहीं एलिमिनेटर मुकाबले में पटना पाइरेट्स ने यू मुंबा को हराकर और यूपी योद्धाज ने जयपुर पिंक पैंथर्स को हराकर सेमीफाइनल का टिकट कटवाया।
सेमीफाइनल में हरियाणा स्टीलर्स का मुकाबला यूपी योद्धाज से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पटना पाइरेट्स का सामना दबंग दिल्ली से होगा। यह मुकाबला आज रात को 8 बजे से खेला जाएगा।