पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले एथलीट
नई दिल्ली: पेरिस ओलंपिक का समापन हो चुका है। जिसमें भारत को 6 पदक मिला है। छह पदकों में 5 कांस्य और एक रजत पदक शामिल है। अब देश का नाम रौशन करने वाले एथलीटों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुलाकात करेंगे। 15 अगस्त को इनके मुलाकात की खास तैयारी का ऐलान किया गया है।
पेरिस ओलंपिक में जाने से पहले भी पीएम मोदी ने सभी 117 खिलाड़ियों से मुलाकात की थी। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं दी थी। अब मेडल जीत कर देश वापसी करने वाले एथलीटों को पीएम मोदी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनसे मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे। 15 अगस्त को पीएम मोदी करीब 1 बजे एथलीटों से मुलाकात कर सकते हैं।
बता दें कि पेरिस ओलंपिक में कुल 117 खिलाड़ियों ने अलग-अलग मुकाबलों में हिस्सा लिया था। इन खिलाड़ियों ने मिलकर देश के लिए कुल 6 पदक बिटोरे हैं। जिसमें 4 व्यक्तिगत और 2 टीम ने मेडल जीते। पेरिस ओलंपिक में भारत का खाता खोलते हुए मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में कांस्य पदक जीता था। इसके बाद सरबजोत सिंह के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में एक और कांस्य पदक जीत गईं।
वहीं स्वप्निल कुसाले ने पुरुषों की 50 मीटर राइल 3पी इवेंट में कांस्य पदक जीता है। वहीं नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक जीता है। इनके अलावा व्यक्तिगत रूप से अमन सेहरावत ने पुरुषों की 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती में कांस्य पदक जीता है। वहीं भारतीय हॉकी टीम ने कांस्य पदक अपने नाम किया।
पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को खेल मंत्रालय और राज्य सरकार की ओर से पुरस्कार राशि भी दिया जाएगा। मनु भाकर को 3 मिलियन रूपये यानी की 30 लाख रुपये दी जाएगी। वहीं सरबजोत सिंह को 2.25 मिलियन यानी की 22.5 लाख रुपये का इनाम मंत्रालय की ओर से दिया गया है।
भाला फेंकों में सिल्वर लाने वाले नीरज चोपड़ा और पहलवान अमन सेहरावत के लिए अभी तक कोई नकद पुरस्कार की घोषणा नहीं की गई है। वहीं महाराष्ट्र के स्वप्निल कुसाले को महाराष्ट्र सरकार की की ओर से मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा 10 मिलियन यानी की 1 करोड़ रुपये दिए जाने का ऐलान किया गया है।