
अमेरिकी सांसद ने पीएम मोदी की तारीफ की (सोर्स- सोशल मीडिया)
US Senator Praises PM Modi: अमेरिका और भारत के रिश्तों में समय-समय पर तनाव देखने को मिलता है, लेकिन इसके बावजूद अमेरिकी स्तर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की काफी सराहना की जा रही है। कई प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों ने पीएम मोदी को एक ऐसे नेता के रूप में प्रस्तुत किया है, जो वैश्विक मंच पर भारत की भूमिका को नई दिशा दे रहे हैं।
अमेरिकी सांसदों का मानना है कि अमेरिका पीएम मोदी के नेतृत्व को भारत-अमेरिका साझेदारी की दीर्घकालिक मजबूती के लिए केंद्रीय मानकर चल रहा है। वॉशिंगटन में सेंटर फॉर स्ट्रैटेजिक एंड इंटरनेशनल स्टडीज द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के सदस्य रिच मैककॉर्मिक ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और दृष्टिकोण की सराहना की।
मैककॉर्मिक ने कहा कि पीएम मोदी पूरी तरह से देशहित पर केंद्रित हैं और उनके कदम भारत के विकास लक्ष्यों के अनुरूप हैं। उन्होंने पीएम मोदी को “अच्छे अर्थों में बेहद राष्ट्रवादी” बताया और कहा कि वे अपने देश के हित में वही कर रहे हैं जो भारत के विकास और समृद्धि के लिए जरूरी है।
मैककॉर्मिक ने पीएम मोदी की वैश्विक दृष्टि और अमेरिका के साथ तालमेल की समझ को भी सराहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी आधुनिक इतिहास के सबसे लोकप्रिय नेताओं में से एक हैं और शायद महात्मा गांधी के बाद भारत सबसे लोकप्रिय नेता हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री के उस दृष्टिकोण का भी जिक्र किया जिसमें वह भारत की विविधता और आम जनता से जुड़ाव को महत्व देते हैं।
मैककॉर्मिक ने विशेष रूप से पीएम मोदी की उस सोच का उल्लेख किया, जिसमें वे रक्षा, निर्माण और तकनीकी क्षेत्रों में देश के भीतर क्षमता निर्माण को महत्व देते हैं। उनका उद्देश्य भारत की सैन्य शक्ति और औद्योगिक उत्पादन को देश के भीतर विकसित करना है। हालांकि, उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि कुछ मामलों में अरेरिकी राष्टपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी के बीच मतभेद मौजूद हैं। लेकिन इसके बाद भी दोनों एक-दूसरे के सच्चे दोस्त है।
यह भी पढ़ें: ग्रीनलैंड पर कब्जे के लिए कानूनी रास्ता अपनाएंगे ट्रंप, संसद में पेश होगा अधिग्रहण बिल, मिल जाएगी खास पावर
वहीं, कार्यक्रम में मौजूद अमेरिकी कांग्रेस के लंबे समय से सेवा दे रहे भारतीय-अमेरिकी सांसद अमी बेरा ने भी पीएम मोदी की वैश्विक और आर्थिक उपलब्धियों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि भारत, अमेरिका की इंडो-पैसिफिक रणनीति का अहम हिस्सा है और मोदी के नेतृत्व में भारत के तेजी से बढ़ते घरेलू बाजार और आत्मविश्वास ने वैश्विक आर्थिक और रणनीतिक समीकरणों को नया आकार देना शुरू कर दिया है।






