हसीन जहां और उनकी बेटी (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: पिछले कुछ समय से भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) और उनकी एक्स वाइफ हसीन जहा (Haseen Jahan) आएदिन चर्चा का विषय बन जाते हैं। शमी और उनकी पत्नी के बीच पारिवारिक कारणों के चलते साल 2023 में तलाक हो गया था। जिसके बाद से अधिकतर लोग हसीन जहां को सोशल मीडिया पर ट्रोल करते हुए दिखाई देते हैं। कभी उनके चरित्र पर तो कभी उनकी वीडियोज पर लोग भद्दे कमेंट करने से गुरेज नहीं करते हैं। एक बार फिर से हसीन जहां को सोशल मीडिया यूजर्स जमकर ट्रोल कर रहे हैं। ये मामला होली वाले दिन का है। 14 मार्च को पूरे हिंदुस्तान ने होली का पर्व मनाया गया।
इसी कड़ी में शुक्रवार की शाम को मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट किया। इस पोस्ट के बाद से ही फैंस उन्हें खरी-खोटी सुना रहे हैं। वैसे प्रमुख रूप से होली का त्योहार हिंदु समुदाय के लोग मनाते हैं। चूकी कल 14 मार्च को मुस्लिम धर्म के लिए भी जुमे का दिन था और हसीन जहां भी मुस्लिम समुदाय से ताल्लुख रखती हैं। इसी दिन हसीन जहां ने अपनी बेटी आयरा की एक फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस फोटो में आयरा होली के रंग में रंगी हुई नजर आ रही थीं। इसके बाद लोगों ने उनके होली खेलने पर ऐतराज जताया और हसीन जहां के लिए अपशब्द कहें। वहीं कुछ लोग ऐसे में थे जो कि हसीन जहां के समर्थन में खड़े हुए।
खेल जगत से जुड़ी सभी अन्य ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, ‘अल्लाह तुम्हें हिदायत दे’, दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘तुम मुस्लिम हो या फिर नहीं’, एक ने लिखा, ‘जैसी मां होगी वैसा ही बच्चा भी होगा।’ ऐसा नहीं था कि हसीन जहां कि इस पोस्ट पर सिर्फ नेगेटिव कमेंट्स ही आए। कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने उनके इस फैसले का स्वागत किया। हसीन जहां के समर्थन में एक यूजर ने लिखा- ‘बच्चा है खेलों बाबू होली एंजाय करो’, वहीं दूसरे ने लिखा, गंगा-जमुना तहजीब ये ही तो है। इसके अलावा एक यूजर ने लिखा, हैप्पी होली गुड़िया गॉड ब्लैश यू।