नीरज चोपड़ा (फोटो: पीटीआई)
पेरिस. टोक्यो ओलंपिक में भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक की भालाफेंक स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीत लिया है। जबकि, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने ओलंपिक में नये रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।
26 वर्ष के नीरज का दूसरा थ्रो ही उनका एकमात्र वैध थ्रो रहा जिसमें उन्होंने 89.45 मीटर फेंका। इसके अलावा उनके पांचों प्रयास फाउल रहे। उन्होंने तोक्यो में 87.58 मीटर के थ्रो के साथ पीला तमगा जीता था। वहीं नदीम ने नया ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए दूसरा थ्रो ही 92.97 मीटर का लगाया। उन्होंने छठा और आखिरी थ्रो 91.79 मीटर का लगाया।
पाकिस्तान का 1992 बार्सीलोना ओलंपिक के बाद यह पहला ओलंपिक पदक है। इससे पहले दस मुकाबलों में नीरज ने हमेशा नदीम को हराया था। पिछला ओलंपिक रिकॉर्ड नॉर्वे के आंद्रियास टी के नाम था जिन्होंने 2008 में बीजिंग खेलों में 90.57 मीटर का थ्रो फेंका था। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स तीसरे स्थान पर रहे।
यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय हॉकी टीम को दी बधाई, कहा- आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी यह उपलब्धि
सिल्वर मेडल जितने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “नीरज चोपड़ा उत्कृष्टता के साक्षात उदाहरण हैं! उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है। भारत को खुशी है कि वह एक बार फिर ओलंपिक में सफल रहे हैं। सिल्वर मेडल जीतने पर उन्हें बधाई। वह आने वाले अनगिनत एथलीटों को अपने सपनों को पूरा करने और हमारे देश को गौरवान्वित करने के लिए प्रेरित करते रहेंगे।”
Neeraj Chopra is excellence personified! Time and again he’s shown his brilliance. India is elated that he comes back with yet another Olympic success. Congratulations to him on winning the Silver. He will continue to motivate countless upcoming athletes to pursue their dreams… pic.twitter.com/XIjfeDDSeb
— Narendra Modi (@narendramodi) August 8, 2024
यह भी पढ़ें: हॉकी खिलाड़ियों पर होगी पैसों की बारिश, जानिए कहां से किस खिलाड़ी को मिलेगा कितना इनाम
वहीं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी नीरज को बधाई दी है। उन्होंने कहा, “पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने और इतिहास रचने पर नीरज चोपड़ा को हार्दिक बधाई। वह लगातार दो ओलंपिक खेलों में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट हैं। भारत को उन पर गर्व है। उनकी यह उपलब्धि आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगी। भारत को उम्मीद है कि नीरज चोपड़ा भविष्य में और भी मेडल और गौरव लाएंगे।”
Heartiest congratulations to Neeraj Chopra on winning silver medal in Paris Olympics and scripting history. He is the first Indian athlete to win a gold and a silver medal in two successive Olympic Games. India is proud of him. His feat will inspire generations to come. India…
— President of India (@rashtrapatibhvn) August 8, 2024
-एजेंसी इनपुट के साथ