मोहम्मद सिराज (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: हाल में ही भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की ट्रॉफी को रोहित शर्मा की कप्तानी में अपने नाम किया था। इस ट्रॉफी में भारतीय टीम के कई नियमित खिलाड़ी नहीं खेल रहे थे. इस लिस्ट में एक नाम तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का भी है। मोहम्मद सिराज भारतीय के नियमित गेंदबाज में से एक हैं। जिसका मतलब हुआ कि इंडियन टीम में सिराज एक मुख्य गेंदबाज का स्थान रखते हैं। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम मैनेजमेंट ने उन्हें भारतीय टीम के स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बनाया था। अब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई है।
सिराज ने अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शामिल न होने के पीछे जो वजह बताई है। सिराज की इस बात की अब हर जगह चर्चा हो रही है। बता दें कि सिराज के इस टूर्नामेंट के लिए नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व के लिए चुना गया था। फिर टीम को उनकी जरूरत नहीं पड़ी और सिराज इस बड़े टूर्नामेंट में दल का हिस्सा नहीं बन पाए। इस बार में सिराज ने अब खुल कर बात की है।
सिराज ने कहा है कि, “जब आप देश के लिए खेलते हैं, तो आपको काफी आत्मविश्वास मिलता है। एक इंटरनेशनल खिलाड़ी के रूप में आप हमेशा आईसीसी इवेंट खेलना चाहते हैं। शुरुआत में, मैं यह पचा नहीं पाया कि मैं टीम का हिस्सा नहीं था।”
इसके आगे मोहम्मद सिराज ने कहा कि, “रोहित भाई भी वही करते हैं जो टीम के लिए सबसे अच्छा होता है और इसलिए उन्होंने ऐसा किया। उनके पास बहुत अनुभव है और उन्हें पता था कि उस ट्रैक पर तेज गेंदबाज ज्यादा काम नहीं आएंगे। उन्हें पता था कि स्पिनर उपयेगी साबित होंगे और इसलिए उन्होंने मुझे नजर अंदाज करने का फैसला किया।”
खेल जगत से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आईपीएल 2025 में मोहम्मद सिराज गुजरात जाएंट्स की टीम का हिस्सा है। हालांकि इस साल के आईपीएल की शुरुआत सिराज के लिए अच्छी नहीं रही है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले ही मैच में सिराज काफी महंगे साबित रहे। उन्होंने अपने 4 ओवर के स्पैल में 54 रन दिए।