भारतीय कबड्डी टीम (फोटो सोर्स- X/INDIA_ALLSPORTS)
नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: कबड्डी कभी न कभी अधिकतर लोगों के द्वारा खेला गया खेल है। अब बात भारत की करें तो यहां पर इसको सबसे प्राचीनतम खेलों में से एक माना जाता है। वर्तमान समय में कबड्डी भारत समेत पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो रहा है, लेकिन इसमें दबदबा भारत का ही रहा है। भारत ने कबड्डी में अब तक कुल चार एशियन गेम्स में हिस्सा लिया है और इन सभी में टीम गोल्ड मेडल जीती है। इस साल कबड्डी विश्वकप 2025 की शुरुआत 17 मार्च से इंग्लैंड में होने जा रही है। इस साल दुनिया की कुल 10 टीमें इसके विश्वकप में हिस्सा लेने वाली हैं। जिसके लिए इंग्लैंड के चार स्थानों को चुना गया है।
कबड्डी विश्वकप 2025 में हिस्सा लेने वाली 10 टीमों को दो भाग में बांटा गया है। जिसमें भारतीय टीम को ग्रुप-ए में रखा गया है। ग्रुप-बी में भारत के अलावा इटली, वेल्स, स्कॉटलैंड और हांगकांग की टीमें शामिल हैं। वहीं ग्रुप-ए में हंगरी, इंग्लैंड, पोलैंड, जर्मनी और यूएसए की टीम शामिल हैं। इस दौरान दोनों ग्रुप्स में से चार टीमें क्वार्टरफाइनल में जगह बनाएंगी। इसके बाद सेमीफाईनल में चार टीमें पहुंचेंगी। सेमीफाइनल में जीतने वाली दो टीमें इसके फाइनल मुकाबले में एक दूसरे से भिड़ेगीं।
#कबड्डी विश्व कप 2025 आज शाम इंग्लैंड में शुरू हो रहा हैं। भारतीय पुरुष टीम अपने अभियान की शुरुआत इटली के खिलाफ़ वॉल्वरहैम्प्टन में करेगी। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े पांच बजे शुरू होगा। #KabaddiWorldCup #KabaddiWorldCup2025 pic.twitter.com/zXdhLhcrmb
— आकाशवाणी समाचार (@AIRNewsHindi) March 17, 2025
कबड्डी के इतिहास में इसका पहला विश्वकप साल 2019 में खेला गया था। इस दौरान भारतीय टीम चैंपियन बनी थी। उस वक्त भारतीय टीम ने फाइनल मुकाबले में इराक को 57-27 के बड़े अंदर से हराकर कबड्डी विश्वकप का पहला खिताब जीता था। दूसरी तरफ भारतीय महिला कबड्डी टीम ने भी खिताबी जीत हासिल की थी। ऐसे में इस बार भारतीय पुरुष टीम के लिए अपने खिताब को बचाने की जिम्मेदारी होगी। कबड्डी विश्वकप 2025 इसका दूसरा संस्करण है। बता दें इसका आयोजन वर्ल्ड कबड्डी के द्वारा किया जा रहा है।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें