नई दिल्ली: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में भारतीय गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) से एक कैच छूट गया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया गया। वहीं, अर्शदीप आप पाकिस्तान को पीटने के लिए तैयार हैं। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) खेला जाने वाला है। इस टूर्नामेंट के लिए अर्शदीप को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। वहीं, अब उनकी नज़र 23 अक्टूबर को होने वाले भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच पर हैं। इस मैच में अर्शदीप पाकिस्तान को बुरी तरह से पीटकर साजिश का करारा जवाब देने पर है।
दरअसल, एशिया कप के सुपर 4 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में अर्शदीप (Arshdeep Singh) से आसिफ अली का कैच छूट गया था। जिसके बाद पाकिस्तान ने मैच जीतकर भारत का फ़ाइनल में जाने का सपना तोड़ दिया था। पाकिस्तान से मिली इस हार के लिए अर्शदीप को जिम्मेदार ठहराया गया था। वहीं, सोशल मीडिया पर उन्हे ‘खालिस्तानी’ कहकर बुरी तरह ट्रोल किया गया था। इतना ही नहीं अर्शदीप के विकिपीडिया पेज से छेड़छाड़ की गई थी। उनके विकिपीडिया पेज में खालिस्तानी शब्द भी जोड़ा गया। इसके बाद काफी बवाल हो गया था। हालांकि कुछ ही देर बाद पता चला था कि, अर्शदीप के विकिपीडिया पेज में पाकिस्तान से छेड़छाड़ की गयी थी।
A moment of pride that made us go ?! #BelieveInBlue with @arshdeepsinghh‘s parents for#MissionMelbourne ? and celebrate his selection for #TeamIndia in the ICC #T20WorldCup 2022 with a ?! pic.twitter.com/FDh1Nwvhob — Star Sports (@StarSportsIndia) September 12, 2022
हाल ही में बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान किया है। इस टीम में अर्शदीप को शामिल किया गया है। टीम का ऐलान के बाद अर्शदीप का परिवार काफी इमोशनल हो गया। जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया।
टीम में अर्शदीप (Arshdeep Singh) को चुनने के बाद गेंदबाज के पिता दर्शन सिंह ने कहा कि, ऊपर वाला करें भारत टी20 वर्ल्ड कप जीते। इस वीडियो में अर्शदीप के माता-पिता उनके टीम में चुने जाने से काफी खुश नज़र आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि, उनके बेटे ने यह मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। वहीं, उन्हें आज अपनी मेहनत का फल मिल रहा है।