भारतीय हॉकी टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Junior Hockey World Cup 2025: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन जारी रखते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस मुकाबले का रिजल्ट शूटआउट के जरिए निकला गया। शूटआउट में भारतीय टीम ने 4-3 बेल्जियम को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
भारत ने एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर वर्ल्ड कप 2025 के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम को 2-2 की बराबरी पर रोका। जिसके बाद टीम इंडिया ने निर्णायक शूटआउट में जीत दर्ज की। अब भारतीय टीम 7 दिसंबर को सात बार की चैंपियन जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल में भिड़ेगी।
बेल्जियम ने मुकाबले के 13वें मिनट में गैस्पर्ड कॉर्नेज-मैसेंट के फील्ड गोल से अपना खाता खोला, जिससे उन्हें जबरदस्त शुरुआत मिली। भारत गेम की शुरुआत में ही बैकफुट पर आ गया था। अगले क्वार्टर में, बेल्जियम ने एक शानदार डिफेंसिव स्ट्रक्चर बनाया जिसने भारत को गोल करने से रोके रखा।
लेकिन तीसरे क्वार्टर में टीम इंडिया नए जोश के साथ लौटी। इस बीच गोलकीपर प्रिंसदीप सिंह पूरी तरह से जोश में नजर आए, उन्होंने कुछ शानदार बचाव किए। इस बीच उनमें टीम के कोच पीआर श्रीजेश की झलक नजर आई। 45वें मिनट में भारत ने अपना खाता खोला। रोहित ने पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर भारत को मुकाबले में 1-1 से बराबरी पर ला दिया।
48वें मिनट में शारदा नंद तिवारी ने एक अन्य पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील करते हुए भारत को 2-1 से आगे कर दिया। इस गोल के बाद स्टेडियम में मौजूद फैंस जश्न में डूब गए, लेकिन यह जश्न ज्यादा देर नहीं चल सका। 59वें मिनट में बेल्जियम ने नाथन रोगे के गोल से मुकाबले में बराबरी कर ली। इसके बाद मैच शूटआउट तक पहुंचा।
यह भी पढ़ें: जियो हो बिहार के लाला…Ronaldo से हो रही बिहारी युवक की तुलना, Video देखकर बन जाएंगे फैन
प्रिंसदीप सिंह ने डिफेंस में भारत के लिए सबसे अहम भूमिका निभाई, जबकि शारदा नंद तिवारी ने शूटआउट में तीन गोल दागकर टीम को मजबूती दी। शूटआउट में प्रिंसदीप सिंह के शानदार बचाव ने उन्हें मैच का हीरो बना दिया। शारदा नंद तिवारी भी दबाव में डटी रहीं और उनके जबरदस्त पेनाल्टी स्ट्रोक्स ने भारत को मुकाबले में बनाए रखा। अंकित पाल ने भारत के लिए निर्णायक गोल किया, जिससे तनावपूर्ण शूटआउट का स्कोर 4-3 बन गया और भारत ने जीत दर्ज की।