सलिल अंकोला (सौजन्य-सोशल मीडिया )
पुणे: पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला के ऊपर एक बहुत बड़ी दुखद घटना सामने आयी है, जिससे उबरना उनके लिए कठीन होगा। रविवार को इस पूर्व खिलाड़ी सलिल अंकोला की मां का देहांत हो गया। इस बात की जानकारी सलिल अंकोला ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर कर दी।
सलिल की मां की उम्र 77 वर्ष थी और वे पुणे में अपने फ्लैट में रहती थी। उनकी मौत की वजह तो अभी सामने नहीं आयी है, लेकिन जिस तरह से उनका शव पाया गया इससे शक होता है कि ये हत्या भी हो सकती है। पुलिस की जांच के दौरान सलिल अंकोल की मां के गले पर वार के निशान है, इससे ये बता पाना मुश्किल है कि आखिर क्या हुआ था।
सलिल अंकोला ने अपने इंस्टग्राम पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है – अलविदा मां।
56 साल के पूर्व क्रिकेटर सलिल अंकोला का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर ज्यादा नहीं चला। टेस्ट और वनडे को मिलाकर उन्होंने केवल 21 मुकाबले खेले हैं। भारत के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के साथ भारत के लिए डेब्यू करने वाले पूर्व क्रिकेटर सलिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 1989 में अपना पहला मैच खेला था।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World Cup: मैदान में हुआ दर्दनाक हादसा, बुरी तरह घायल हुई खिलाड़ी, देखें वीडियो
अगर आखिरी मैच की बात करें तो वो सलिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1997 में खेला था। सलिल अंकोला को ट्यूमर के कारण केवल 29 साल की उम्र में क्रिकेट करियर से अलविदा कहना पड़ा था।
सलिल अंकोला को एक्टिंग का भी शौक था। क्रिकेट छोड़ने के बाद उन्होंने एक्टिंग में भी अपना हाथ आजमाया। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म कुरूक्षेत्र से किया। इसके अलावा रिवायत, चुरा लिया है तुमने जैसी फिल्मों में भी एक्टिंग की, लेकिन एक्टिंग में वे ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। इसलिए उन्होंने एक्टिंग से भी दूरी बना ली थी।
यह भी पढ़ें- Women’s T20 World cup: मैदान में फुटा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा, अंपायर से भिड़ी कप्तान, देखें वीडियो