
श्रेयस अय्यर (फोटो सोर्स-एक्स)
हाल में ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के समापन हो चुका है। इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारत ने अपने सभी मैच जीतकर इसके खिताब को अपने नाम किया था। इस दौरान विराट और रोहित के अलावा युवा बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया था। इसी कड़ी में भारत की सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर का नाम शामिल था। अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 243 रन बनाए। इस दौरान उनका 48.60 का एवरेज रहा। लेकिन फिर भी एक पूर्व खिलाड़ी श्रेयस अय्यर से खुश नहीं हैं। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसकर नाराज हैं।
दिलीप वेंगसकर का मानना है कि श्रेयस अय्यर को अपनी पारी के दौरान अंत तक बल्लेबाजी करनी चाहिए। हांलाकि उन्होंने बाद में अय्यर की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार बल्लेबाजी की। दूसरी तरफ दिलीप वेंगसकर ने विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि केएल ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। लेकिन वो केएल को पहले क्रम में बल्लेबाजी कराने के पक्ष में रहे। उन्होंने कहा कि केएल राहुल को ऑलराउंडर अक्षर पटेल से पहले बल्लेबाजी करने के लिए आना चाहिए था।
चैंपियन ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम के कप्तान और कोच गौतम गंभीर ने अलग रणनीति के साथ मैच खेला। उन्होंने हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को केएल राहुल से पहले बल्लेबाजी करने के लिए भेजा। इसके पीछे की वजह लेफ्ट-राइट कांबिनेशन रही। इसके अलावा भारत के पास दो विकेटकीपर बल्लेबाज भी मौजूद थे। जिसमें ऋषभ पंत और केएल राहुल का नाम शामिल था।
खेल की अन्य खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लेकिन टीम मैनेजमेंट में केएल राहुल को पंत से ऊपर तवज्जो दी। केएल राहुल ने भी चयनकर्ताओं के इस फैसले को गलत साबित नहीं होने दिया। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। खासकर फाइनल मुकाबले में जब टीम इंडिया मुश्किल स्थिति में आ चुकी थी। ऐसे में वो अंत तक बने रहे। जिसका नतीजा ये रहा कि भारत फाइनल मुकाबला जीतने में कामयाब हो पाया।






