जिम्बाब्वे टीम (फोटो-सोशल मीडिया)
Zimbabwe Squad For T20 World Cup 2026: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 अब महज 35 दिन बाकी है। सभी टीमें वर्ल्ड कप के लेकर तैयारियों में जुट गई है। इस बीच जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अपने खिलाड़ियों की टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार टीम की कमान अनुभवी विकेटकीपर-बल्लेबाज सिकंदर रजा को सौंपी गई है। टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा।
टीम में अधिकांश खिलाड़ियों को पिछले प्रदर्शन के आधार पर चुना गया है। फिट होकर लौटे तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी इस बार नई शामिल हैं, जबकि अन्य खिलाड़ी पाकिस्तान में खेले गए टी20 ट्राई सीरीज का हिस्सा रह चुके हैं। वहीं इस टीम में कई अनुभवी गेंदबाजों को शामिल किया गया है।
मुज़ारबानी और लेफ्ट-आर्म सीमर रिचर्ड नगारवा जिम्बाब्वे की तेज गेंदबाज़ी की कमान संभालेंगे। इसके साथ ही ब्रैडली इवांस और टिनोटेंडा मापोसा टीम को गेंदबाजी में गहराई देंगे। स्पिन विभाग में अनुभव और नियंत्रण के लिए टीम ने ग्रीम क्रेमर को वापस बुलाया है, जो वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा के साथ साझेदारी करेंगे।
बल्लेबाज़ी में टीम ने अनुभव और युवा प्रतिभा का संतुलन रखा है। युवा बल्लेबाज ब्रायन बेनेट और तदीवाना मारुमानी प्रभावित करने के लिए मैदान में उतरेंगे, जबकि विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रेंडन टेलर अनुभव और संयम लाएंगे। ऑलराउंडर रयान बर्ल अपनी पावर हिटिंग और लेग स्पिन के साथ संतुलन बनाएंगे। टीम में ताशिंगा मूसेकीवा, क्लाइव मदांडे, टोनी मुनीयोंगा और डायन मायर्स भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2026 के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिला मौका; देखें पूरी लिस्ट
जिम्बाब्वे को ग्रुप B में रखा गया है, जहां उनकी भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, ओमान और सह-आयोजक श्रीलंका से होगी। ग्रुप के टॉप दो टीमें सुपर एट स्टेज में प्रवेश करेंगी। जिम्बाब्वे अपना अभियान 9 फरवरी को ओमान के खिलाफ कोलंबो के सिन्हालेस स्पोर्ट्स क्लब ग्राउंड में शुरू करेगा। इसके बाद 13 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया, 17 फरवरी को आयरलैंड, और 19 फरवरी को श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप मैच खेले जाएंगे।
सिकंदर रजा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ग्रीम क्रेमर, ब्रैडली इवांस, क्लाइव मदांडे, टिनोटेंडा मापोसा, तादिवानशे मारुमनी, वेलिंगटन मसाकाद्ज़ा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुज़ारबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, ब्रेंडन टेलर