इसके बाद उन्होंने एक कड़े पुनर्वास कार्यक्रम से गुजरते हुए व्यक्तिगत विकास, जवाबदेही और विश्वास बहाल करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता लगातार दिखाई है। उनके आने से टीम को महत्वपूर्ण मजबूती और अनुभव मिला है, क्योंकि उन्होंने अब तक 34 टेस्ट और कुल 284 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। अपने कमबैक टेस्ट में टेलर ने बुलावेयो में 44 और 7 रन बनाए।