पंजाब किंग्स (फोटो- सोशल मीडिया)
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच क्वालीफायर-1 खेला जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी। इन दोनों टीमों के बीच का ये मुकाबला शाम साढे सात बजे से मुल्लांपुर स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में पीबीकेएस और आरसीबी दोनों ही पूरी तैयारी व बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरने वाली हैं।
खासकर पंजाब किंग्स टीम में एक स्टार खिलाड़ी को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना सकती है। ये इस टीम के मैच विनर खिलाड़ी है। दरअसल, हम स्टार स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल की बात कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ युजवेंद्र चहल टीम में वापसी करते हुए दिखाई दे सकते हैं।
पंजाब किंग्स के स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल चोटिल होने के कारण पिछले दो मुकाबले नहीं खेल पाए थे। अब उनके लिए उम्मीद जताई जा रही है कि वो क्वालीफायर 1 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि अभी तक टीम की तरफ से इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि चहल मौजूदा सीजन के 12 मुकाबलों में 14 विकेट ले चुके हैं।
पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मार्को यान्सन अपने देश वापस लौट चुके हैं। इसके पीछे की वजह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है। अब वो पंजाब के लिए शेष मुकाबले नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह अय्यर एंड कंपनी में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
बेंगलुरु मारेगी बाजी या पंजाब के नाम होगा मैच? यहां देखें दोनों टीमों का रिकॉर्ड
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्या, जोश इंग्लिश, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टाइनिस, हरप्रीत बरार, काईल जेमिसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
विराट कोहली फिल साल्ट, टिम सीफर्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार/यश दयाल।