यशस्वी जायसवाल (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: यशस्वी जायसवाल ने दो दिन पहले ही मुंबई क्रिकेट का साथ छोड़ा है। अब ऐसी खबर आ रही है कि मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे के वजह से यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एशोसिएशन को छोड़कर गोवा का दामन थामा है। ऐसा कहा जा रहा है कि रणजी ट्रॉफी के दौरान यशस्वी जायसवाल ने गुस्से में रहाणे के किट बैग पर लात भी मारी थी।
पिछले कुछ समय में अजिंक्य रहाणे और यशस्वी जायसवाल के रिश्ते खराब होते चले गए। इंडिया टुडे के एक रिपोर्ट के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर ग्रुप स्टेज के मुकाबले में मिली हार के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच ओमकार साल्वी ने उन्हें गलत तरीके से निशान बनाया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि रहाणे और साल्वी ने मैच के बाद जयसवाल की कमिटमेंट पर सवाल उठाए थे, जिससे यशस्वी जायसवाल ‘गुस्सा’ हो गया था। जम्मू-कश्मीर से मिली हार के बाद मुंबई के मुख्य चयनकर्ता संजय पाटिल ने हार के बाद बयान दिया। इस बयान से जायसवाल को लगा कि उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। जायसवाल ने जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहली पारी में 4 और दूसरी पारी में 26 रन बनाए। मुंबई की टीम पहली पारी में 120 और दूसरी पारी में 290 रनों पर ऑल आउट हो गई थी। इस कारण से मुंबई को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
पाटिल ने कहा था कि मैं जम्मू-कश्मीर की हार से अभी भी दुखी हूं, जो मुझे लगता है कि हमारी अब तक की सबसे खराब हार थी। उस मैच में भारतीय खिलाड़ियों को शामिल करने के लिए हमें कुछ प्रतिभाशाली युवाओं को बाहर रखना पड़ा। मुंबई को ऐसे खिलाड़ियों की जरूरत है जो अच्छा प्रदर्शन कर सकें और टीम को मैच जिता सकें, जो उस मैच में नहीं था। भारतीय खिलाड़ियों को यह समझने की जरूरत है कि यह सिर्फ उस मैच के लिए ‘उपलब्ध’ होने के बारे में नहीं है। मुंबई क्रिकेट की संस्कृति हमेशा से यह रही है कि जब आप मुंबई के लिए खेलते हैं तो अपना 100% देते हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
उस रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि यह मैच रहाणे और जायसवाल के बीच रिश्ते को खत्म करने का आखिरी तिनका था। यह तनाव 2022 में तब शुरू हुआ जब रहाणे ने विपक्षी टीम के रवि तेजा पर स्लेजिंग करने के लिए दलीप ट्रॉफी के फाइनल के दौरान जायसवाल को मैदान छोड़ने का आदेश दिया। जायसवाल के बारे में यह भी कहा जाता है कि जब दो सीजन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान मुंबई प्रबंधन ने उनके शॉट चयन पर सवाल उठाए थे, तो उन्हें ‘निशाना बनाया गया’ था।