
RCB vs GG (Photo Source: @wplt20)
GG vs RCB, Women’s Premier League 2026: वूमेन्स प्रीमियर लीग (WPL) 2026 के 12वें मुकाबले में गुजरात जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आमने-सामने हैं। वडोदरा में खेले जा रहे इस मैच में गुजरात जायंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 178 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। पारी के पहले ही ओवर में टीम को बड़ा झटका लगा, जब सलामी बल्लेबाज ग्रेस हैरिस सिर्फ 1 रन बनाकर रेणुका सिंह का शिकार बन गईं। दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर जॉर्जिया वोल भी 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। शुरुआती दो ओवरों में दो विकेट गिरने से आरसीबी दबाव में नजर आई।
इसके बाद कप्तान स्मृति मंधाना ने पारी को संभालने की कोशिश की। उन्होंने जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करते हुए टीम को स्थिरता दी, लेकिन 10वें ओवर में वह 26 रन बनाकर आउट हो गईं। मंधाना के आउट होने के बाद एक बार फिर आरसीबी पर दबाव बढ़ गया।
मुश्किल हालात में गौतमी नाइक ने मोर्चा संभाला और शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। उन्होंने बेहतरीन टाइमिंग और आत्मविश्वास के साथ रन बटोरे और अपना अर्धशतक पूरा किया। गौतमी नाइक ने आरसीबी की पारी को मजबूती दी और टीम को बड़े स्कोर की ओर पहुंचाया। 18वें ओवर में वह 73 रन की शानदार पारी खेलकर आउट हुईं।
मिडिल ऑर्डर में ऋचा घोष ने भी उपयोगी योगदान दिया। वह 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर सोफी डिवाइन का शिकार बनीं। आखिरी ओवरों में आरसीबी के बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरते हुए स्कोर को 178 तक पहुंचाया।
वूमेन्स प्रीमियर लीग 2026 का आगाज 9 जनवरी को हुआ था। पहले 11 मुकाबले नवी मुंबई में खेले गए, जिसके बाद टूर्नामेंट दूसरे चरण में प्रवेश कर चुका है। वडोदरा में इस चरण की शुरुआत गुजरात जायंट्स और आरसीबी के मुकाबले से हुई है। आरसीबी इस मैच से पहले टूर्नामेंट में अजेय रही है और टीम ने लगातार चार मुकाबले जीते हैं। वहीं, गुजरात जायंट्स पिछले दो मैच हार चुकी है और उसकी नजर जीत की पटरी पर लौटने पर है।
ये भी पढ़ें: Under-19 World Cup में पाकिस्तान ने हासिल की पहली जीत, स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया
गुजरात जायंट्स और आरसीबी के बीच अब तक कुल 7 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 4 मैच आरसीबी ने जीते हैं, जबकि 3 बार गुजरात को जीत मिली है। पिछले 5 मुकाबलों में आरसीबी का पलड़ा भारी रहा है, जिसने 3 मैच अपने नाम किए हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या गुजरात जायंट्स 179 रनों के लक्ष्य को हासिल कर पाती है या आरसीबी अपनी जीत की लय बरकरार रखती है।






