रोहित शर्मा (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने रविवार को टीम इंडियां के खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान किया। बीसीसीआई के इस ऐलान में कुल 34 खिलाड़ियों को शामिल किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को कुल 4 ग्रेड में बांटा गया है। इस दौरान 7 नए खिलाड़ियों को लिस्ट में देखा गया। बीसीसीआई ने सोमवार 21 अप्रैल 2025 को जारी की गई लिस्ट में 34 खिलाड़ियों को ग्रेड 4 में बांटा है। भारत में ए+ ग्रेड के खिलाड़ी को 7 करोड़ रुपये सालाना दिया जाता है। ग्रेड ए में रखे गए खिलाड़ी को 5 करोड़ रुपये सालाना। बी ग्रेड के खिलाड़ी को 3 करोड़। वहीं सी ग्रेड के खिलाड़ी को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलता है।
पिछले साल की तरह इस बार भी बीसीसीआई ने ए प्लस ग्रेड में चार भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया है। इस लिस्ट में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम शामिल है। इस ऐलान के बाद भारतीय कप्तान के लिए एक बात साफ हो गई कि फिलहाल टीम इंडिया का हिस्सा बने रहेंगे। इससे पहले उनके रिटायरमेंट और 2027 के विश्वकप में खेलने पर सवाल उठ रहे थे।
पिछले कुछ समय से भारतीय वनडे व टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की खबरों ने काफी तूल पकड़ा था। जब भारतीय टीम पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में पांच टेस्ट मैच की सीरीज खेलने गई थी। ये सीजन भारतीय कप्तान के लिए अच्छा नहीं गुजरा था। उनकी इस खराब फ्रॉर्म के चलते टीम का प्रदर्शन भी बिगड़ रहा था। उस वक्त सबको लग रहा था कि रोहित की वजह से टीम इंडिया का संतुलन बिगड़ रहा है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में रोहित ने आखिरी टेस्ट में प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे। इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि वो टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लेकिन बीसीसीआई की सालाना सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट के बाद रोहित के रिटायरमेंट की खबरों पर ब्रेक लग गया। अब माना जा रहा है कि इस लिस्ट के आने से पहले बीसीसीआई के अधिकारियों ने रोहित से उनके भविष्य की योजनाओं के बारे में जरूर पूछा होगा। इसके बाद ही उन्हें ए प्लस कैटेगरी में रखा गया होगा। यदि रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते तो शायद उन्हें ए प्लस ग्रेड नहीं दिया जाता।