
प्रतिका रावल (फोटो-सोशल मीडिया)
Will Pratika Rawal play in WPL 2026: महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के चौथे सीजन की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है। जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 5 फरवरी को खेला जाएगा। 9 जनवरी से 17 जनवरी तक नवी मुंबई के डीवाई पाटिल में पहले राउंड की शुरुआत होगी। वहीं दूसरा राउंड 19 जनवरी से 5 पांच तक चलेगा।
डब्ल्यूपीएल 2026 के लिए सभी टीमों ने अपने खिलाड़ियों के साथ अभ्यास शुरू कर दी है और साथ ही रणनीति पर काम कर रही है। डब्ल्यूपीएल में यूपी वारियर्स के मुख्य कोच अभिषेक नायर भारतीय महिला टीम की स्टार ओपनर प्रतिका रावल के उपलब्धता के निर्णय का इंतजार कर रहे हैं।
मुख्य कोच अभिषेक नायर ने कहा कि यूपी वारियर्स आगामी महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में प्रतिका रावल की उपलब्धता के लिए बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (सीओई) के निर्णय का इंतजार कर रही है। हालांकि, प्रतिका के फिट होने का चांस न के बराबर है। प्रतिका की प्रगाति पर सीओई को जल्द रिपोर्ट देना होगा। ताकि यह साफ हो सके कि वो इस टूर्नामेंट में खेल पाएंगी या नहीं।
प्रतिका रावल को पिछले नवंबर में महिला एकदिवसीय विश्व कप के दौरान टखने में चोट लगी थी, जिसके कारण वह टूर्नामेंट के बाकी मैचों में नहीं खेल पाईं। नायर ने उनके टीम में शामिल होने के बारे में कहा, “सच कहूं तो मुझे पक्का नहीं पता, लेकिन मुझे लगता है कि सीओई इस पर फैसला करेगा। प्रतिका का टीम में होना हमेशा रोमांचक होता है। मुझे लगता है कि कोई भी टीम तभी अच्छी होती है जब उसमें अलग-अलग तरह के खिलाड़ी हों, ना कि सिर्फ एक ही शैली और ब्रांड का क्रिकेट खेलने वाले।”
यूपी वारियर्स की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया की दिग्गज कप्तान मेग लैनिंग करेंगी। नायर ने कहा, “सबसे अच्छी टीमों में सबसे अच्छे कप्तान होते हैं। जब हम टीम बनाने की कोशिश कर रहे थे, तो सबसे जरूरी था कि हमें एक ऐसा कप्तान मिले जो इस समूह की अगुआई कर सके। हमारे लिए यह बहुत आसान और साफ विकल्प था।”
यह भी पढ़ें: WPL 2026: यूपी वारियर्स को मिला नया कप्तान, दीप्ति शर्मा नहीं…इस विश्व विजेता खिलाड़ी को मिली कमान
UP वॉरियर्स द्वारा जारी किए गए बयान में लैनिंग ने कहा, “UP वॉरियर्स की कप्तान बनना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है। जैसे-जैसे WPL का चौथा सीजन आगे बढ़ रहा है, यह देखना शानदार रहा है कि लीग कैसे विकसित हो रही है। क्रिकेट की गुणवत्ता, मुकाबला और नए टैलेंट का उभरना हर साल स्टैंडर्ड को बढ़ा रहा है। यह एक टैलेंटेड ग्रुप है जिसमें इंटरनेशनल अनुभव और भारतीय खिलाड़ियों का बेहतरीन मिश्रण है, और मैं आने वाली चुनौती के लिए उत्साहित हूं। हम सब मिलकर कड़ी मेहनत करेंगे और ट्रॉफी जीतने के लिए खुद को हर मौका देंगे।”






