हिकारू नाकामुरा और डी गुकेश (फोटो- सोशल मीडिया)
D Gukesh king Throw: अमेरिका के टेक्सास के एर्लिंगटन में आयोजित पहली चेकमेट: USA vs India शतरंज प्रतियोगिता में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 5-0 से मात देकर एकतरफा जीत दर्ज की। इस इवेंट में दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। निर्णायक क्षणों में अमेरिका ने बढ़त बनाए रखी और भारतीय खिलाड़ियों को कोई मौका नहीं दिया।
अमेरिकी ग्रैंडमास्टर हिकारू नाकामुरा ने वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश को हराकर शुरुआत की, जबकि फाबियानो करुआना ने अर्जुन एरिगेसी को पराजित किया। इसके अलावा इंटरनेशनल मास्टर कारिसा यिप ने ग्रैंडमास्टर दिव्या देशमुख को हराया और बड़ा उलटफेर किया। लेवी रोजमैन ने सागर शाह को मात दी और टेनी एडेवुमी ने ईथन वैज को हराते हुए अमेरिका को शानदार 5-0 की जीत दिलाई।
इस इवेंट के दौरान एक विवादित घटना ने भी सुर्खियां बटोरी। डी गुकेश को हराने के बाद नाकामुरा ने उनका किंग उठाकर दर्शकों की ओर फेंक दिया, जिसे सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रूप में देखा गया। शतरंज प्रेमियों ने इसे असम्मानजनक बताया और रूस के पूर्व विश्व चैम्पियन व्लादिमीर क्रैमनिक ने इसे मॉडर्न शतरंज की गरिमा को नुकसान पहुंचाने वाला कदम करार दिया।
HIKARU THROWS A PIECE TO THE CROWD TO CELEBRATE THE USA 5-0! @GMHikaru What an event!! 🔥👏 @CheckmateUSAIND pic.twitter.com/LGnM8JLulJ — Chess.com (@chesscom) October 5, 2025
हालांकि बाद में यह खुलासा हुआ कि यह हरकत आयोजकों द्वारा तय स्क्रिप्ट का हिस्सा थी। चेस स्पेशलिस्ट लेवी रोजमैन ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि बिना संदर्भ के इसे असभ्य लग सकता है, लेकिन वास्तव में यह एक शो के हिस्से के रूप में किया गया था। नाकामुरा ने भी बाद में गुकेश से बात कर समझाया कि इसमें किसी तरह की बेअदबी का उद्देश्य नहीं था।
The event was a show. Fans were ecstatic. Players were encouraged to behave accordingly. All true. Now, for better or worse, name me one top player who would do what Hikaru did. — Emilchess (@EmilSutovsky) October 5, 2025
नाकामुरा ने अपने यूट्यूब चैनल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह उनके करियर का एक बेहतरीन लाइव अनुभव रहा। उन्होंने बताया कि शतरंज अक्सर एक अकेला खेल होता है, लेकिन इस इवेंट में खिलाड़ियों और दर्शकों ने मिलकर जश्न मनाया। यहां तक कि भारतीय खिलाड़ी हार के बावजूद इस अनुभव का आनंद ले रहे थे। नाकामुरा ने इस आयोजन को उनके लिए यादगार बताते हुए कहा कि ऐसे इवेंट शतरंज को और मनोरंजक बनाने में मदद करते हैं और खिलाड़ियों के बीच सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं।
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का जलवा, उपराष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को सराहा
इस प्रतियोगिता ने दर्शकों और खिलाड़ियों दोनों को एक नया अनुभव दिया, जिसमें प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया। अमेरिका की टीम की जीत भले ही निर्णायक रही, लेकिन इवेंट का सबसे बड़ा विजेता शतरंज का उत्साह और खेल की लोकप्रियता रही।