वेस्टइंडीज (फोटो-सोशल मीडिया)
आयरलैंड: आयरलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 62 रनों से जीत दर्ज करके मुकाबले के साथ सीरीज भी 1-0 से अपने नाम कर ली। तीन मैचों की टी20 सीरीज में पहले दो मैच बारिश के कारण रद्द हो गए। वहीं तीसरे मैच में वेस्टइंडीज ने मुकाबले को 62 रनों से जीत लिया।
आयरलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान शाई होप और एविन लुईस ने पहले विकेट के लिए 122 रनों की साझेदारी की। शाई होप 27 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए। वहीं इसके बाद रोवमन पॉवेल 2 रन बनाकर आउट हो गए।
वहीं एविन लुईस ने एक छोर से तेजी से रन बनाना जारी रखा। 91 निजी के स्कोर पर एविन लुईस आउट हो गए। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 8 छक्के लगाए। इसके बाद अंत में केसी कार्टी ने 22 गेंदों में तेजतर्रार 49 रनों की पारी खेली। उसके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 19, जेसन होल्डर ने 18 और शिमरोन हेटमायर ने 15 रन बनाए। इसके सहारे ही वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 256 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। आयरलैंड के लिए मैथ्यू हम्फ्रीज ने 2 विकेट चटकाए। उसके अलावा मार्क एडेर को 1, बैरी मकार्थी को 1 और बेन व्हाइट को 1 विकेट मिला।
जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 194 रन ही बना सकी। पॉल स्टर्लिंग 13 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद रॉस एडेर और हैरी टेक्टर ने मिलकर पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की। हैरी टैक्टर 38 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद लोर्कान टकर भी 1 रन बनाकर चलते बने। उसके बाद रॉस एडेर भी 48 के स्कोर पर आउट हो गए।
आयरलैंड के खिलाड़ी ने डेब्यू में बनाया अनचाहा रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 ओवर में लुटाए 81 रन
तीन विकेट तीन रन पर गंवाने के बाद आयरलैंड के लिए यह लक्ष्य मुश्किल हो गया। लेकिन मार्क एडेर ने 14 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेली। हालांकि वो जीत दिलाने के लिए पर्याप्त नहीं था। इसके अलावा जॉर्ज डॉकरेल ने 15 और लियम मैकार्थी ने 16 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए अकील हुसैन ने 3, जेसन होल्डर ने 2, रोमारियो शेफर्ड ने 1 और रोस्टन चेज ने 1 विकेट लेकर मुकाबले को जीत लिया। इस जीत के साथ सीरीज पर भी कब्जा किया।