रोस्टन चेज और शाई होप (फोटो- सोशल मीडिया)
Pakistan vs West Indies: वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में मेजबान वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। अब वो तीन मैचों सीरीज में 1-1 की बराबरी पर आ चुकी है। बारिश ने मुकाबले में खलल डाली, जिस कारण ये मुकाबला सिर्फ 37 ओवर का रहा।
मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए। इसके बाद फिर बारिश हुआ, जिस कारण DLS पद्धति के चलते वेस्टइंडीज को 35 ओवर में 181 रन बनाने थे। पाकिस्तान के द्वार दिए गए स्कोर को वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में हासिल कर लिया। ये जीत कैरेबियाई टीम के लिए खास थी, क्योंकि उसने वनडे में पाकिस्तानी टीम को करीब छह साल के बाद हराया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। इस दौरान सैम अयूब और फखर जमान ने शुरुआत में सूझबूझ के साथ बल्लेबाजी की। वहीं, 9वें ओवर में सैम अयूब के 37 रन पर आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम लड़खड़ा गई। इश कारण उसने 88 रन के स्कोर पर अपने चार बड़े बल्लेबाजों को आउट होते देखा।
कप्तान बाबर आजम इस मैच में बिना खाता खोले पवेलियन चले गए। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने 38 गेंदों का सामना करते हुए महज 16 रन बनाए। वहीं, पिछले मैच के हीरो रहे हसन नवाज 36 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी तरफ हुसैन तलत ने 31 रन की पारी खेली, जिसकी बदौलत पाकिस्तान 37 ओवर में 171 रन बनाने में कामयाब हो पाई।
पाकिस्तान के द्वारा दिए गए स्कोर का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। कैरेबियाई टीम के सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग 1 रन तो एविन लुईस 7 रन बनाकर पवेलियन चले गए। वहीं, केसी कार्टी ने सिर्फ 16 रन रन बनाए। जिसके बाद कप्तान शाई होप ने जिम्मेदारी लेते हुए 32 रन की छोटी पारी खेली। उनके आउट होने के बाद रोस्टन चेज और शेरफेन रदरफोर्ड ने पारी को संभाला।
ये भी पढ़ें: विराट कोहली और रोहित शर्मा का ODI रिटायरमेंट? BCCI ने बताई असल कहानी
इस दौरान रदरफोर्ड ने 45 नाबाद रन बनाए। वहीं, चेज 49 रन बनाकर नॉट आउट रहे। इन दोनों की बेहतरीन साझेदारी की बदौलत वेस्टइंडीज ने 33.2 ओवर में लक्ष्य को हासिल कर लिया। अब सीरीज 1-1 का बराबरी पर खड़ी हो चुकी है। ऐसे में सीरीज का अंतिम मुकाबला निर्णायक होगा। ये मैच 12 अगस्त को इसी मैदान ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।