वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को हराकर 2-1 से सीरीज पर किया कब्जा (फोटो- सोशल मीडिया)
West Indies beat Pakistan by 202 Runs: वेस्टइंडीज की टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में इतिहास रच दिया है। उसने करीब 34 साल के बाद किसी वनडे सीरीज ने पाकिस्तान को हराया है। तीन मुकाबलों के अंतिम मैच में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 202 रन के अंतर से शर्मनाक हार दी। इसके साथ ही कैरेबियाई टीम ने अपने घर में सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया। इस मैच में वेस्टइंडीज ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। यही कारण था कि मुकाबले में पाकिस्तान ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के ये तीसरा वनडे मुकाबला त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवाल की रात को खेला गया। इस दौरान मेजबान टीम वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 294 का स्कोर खड़ा किया। इस दौरान कप्तान शाई होप ने 120 रन की शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में पाकिस्तान 29.2 ओवर में सिर्फ 92 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई।
For the first time since 1991, we have won a bilateral series v Pakistan!👏🏾
What a win!🏆 #WIvPAK #FullAhEnergy #WIWin pic.twitter.com/UiAL6UVaqO
— Windies Cricket (@windiescricket) August 12, 2025
इस मुकाबले में वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों का जलवा रहा। उनके सामने पाकिस्तान बल्लेबाजों की एक न चली। यही कारण था पाकिस्तान ने नामी बल्लेबाजों ने भी कैरेबियाई गेंदबाजों के आगे घुटने टेक दिए। कप्तान मोहम्मद रिजवान, सईम अयूब और अब्दुल्लाह शफीक समेत टीम के पांच बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल पाए। पाकिस्तान की इस शर्मनाक हार के पीछे का प्रमुख कारण जायडेन सील्स रहे। उन्होंने अपनी धारधार गेंदबाजी से पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया।
इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम ने करीब 34 साल के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीत ली। इससे पहले साल 1991 में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद से लगातार पाकिस्तान की टीम उस पर हावी रही थी। फिलहाल अब वेस्टइंडीज ने 34 साल के इस सूखे को खत्म कर दिया है। वेस्टइंडीज ने ये कारनामा शाई होप की कप्तानी में किया।
ये भी पढ़ें: एशिया कप 2025 के लिए ऐसा होगा टीम इंडिया का स्क्वॉड? जानिए कौन हैं सबसे बड़े हकदार
कैरेबियाई टीम के लिए ये जीत वनडे में नई उम्मीद लेकर आई है। पिछले कुछ समय से वेस्टइंडीज का क्रिकेट अपने निचले स्तर की तरफ जा रहा था। वहीं, पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-1 से जीत उसे यकीनन आत्मविश्वास बढ़ेगा। अहम मुकाबले में शतक के लिए कप्तान शाई होप को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला। दूसरी तरफ पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए जेडन सील्स को प्लेयर ऑफ द सीरीज के अवॉर्ड से नवाजा गया।