
विराट कोहली ने परिवार संग सिंहाचलम मंदिर में किए दर्शन (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli in Simhachalam Temple: भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली रविवार को विशाखापट्टनम स्थित प्रसिद्ध सिंहाचलम मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने परिवार और टीम इंडिया के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर के साथ दर्शन किए। लगभग 2 मिनट 36 सेकंड के वीडियो में विराट पारंपरिक पूजा-पाठ में शामिल होते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान वह विशेष धार्मिक अनुष्ठान कप्पस्थम्भम अलिंगनम, यानी पवित्र स्तंभ को आलिंगन करने वाली विधि का पालन करते नजर आए।
मंदिर प्रशासन ने बताया कि विराट कोहली दर्शन के लिए अपने पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे, लेकिन जारी हुए फोटो और वीडियो में अनुष्का शर्मा और बच्चे कहीं भी नजर नहीं आए। बताया गया कि यह दौरा पूर्णतः धार्मिक और निजी था। विराट हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई वनडे सीरीज में शानदार फॉर्म में दिखाई दिए। उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में दो शतक जड़े और 151.00 की औसत से 302 रन बनाए। तीसरे वनडे में कोहली ने नाबाद 66 रन बनाए और भारत को 9 विकेट से जीत दिलाने में अहम योगदान दिया।
Virat Kohli taking blessings of Lord Varaha Lakshmi Narasimha at the Simhachalam Devasthanam Temple in Vizag. 🙏❤️pic.twitter.com/izI8vJqXuk — Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 7, 2025
दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों ने विराट कोहली और वॉशिंगटन सुंदर को वेद मंत्रों के आशीर्वाद के साथ सम्मानित किया। नादस्वरम की पवित्र ध्वनि के बीच उन्हें मंदिर का पवित्र वस्त्र, भगवान का चित्र और प्रसाद भेंट किया गया। मंदिर परिसर में दोनों खिलाड़ियों की मौजूदगी से भक्तों में भी काफी उत्सुकता देखने को मिली।
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा धार्मिक स्थलों पर दर्शन करते हुए अक्सर देखे जाते हैं। इसी साल 25 मई को दोनों अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्होंने सुबह 7 बजे रामलला के दर्शन किए और गर्भगृह में करीब 10 मिनट तक मौजूद रहे। इसके बाद वे हनुमानगढ़ी मंदिर भी गए, जहाँ उन्होंने लगभग 20 मिनट तक पूजा-अर्चना की। उस दौरान भी मंदिर प्रशासन ने उन्हें माला पहनाकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद को मिली बड़ी जिम्मेदारी, कर्नाटक क्रिकेट संघ में चुने गए अध्यक्ष
टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट की घोषणा के बाद विराट कोहली का झुकाव आध्यात्मिकता की ओर और बढ़ा है। वह 13 मई को तीसरी बार वृंदावन पहुंचे थे, जहां उन्होंने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात की। इससे पहले भी वह 4 जनवरी 2023 और 10 जनवरी 2025 को यहां आ चुके हैं। विराट और अनुष्का ने आश्रम में लगभग ढाई घंटे बिताए और लगभग 15 मिनट तक महाराज से आध्यात्मिक बातचीत की।






