
विराट कोहली (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli ODI Record: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावूमा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने शुरुआत में ही रोहित शर्मा का विकेट 40 के स्कोर पर गंवा दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए विराट कोहली, जिन्होंने रांची वनडे में 102 रनों की पारी खेलकर शतक लगाया।
विराट ने रायपुर में भी अपनी लय कायम रखी और फिर से शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। जैसे ही कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया, उसी के साथ वह वनडे में अफ्रीका के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल करने वाले सिर्फ तीसरे खिलाड़ी बन गए।
विराट कोहली इस वनडे सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं। रायपुर वनडे में अर्धशतक पूरा करते ही वह अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 15 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले यह उपलब्धि श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर-बैटर कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने हासिल की थी। दोनों ने अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 15-15 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया था।
कोहली अब इन दोनों खिलाड़ियों के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर पहुंच गए हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को भी पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 14 बार फिफ्टी प्लस पारी खेली थी।
ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान, गिल-हार्दिक की वापसी, इन प्लेयर्स को मिला मौका
वनडे में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में भी विराट कोहली तेजी से ऊपर बढ़ रहे हैं। वह अभी 1712 रनों के साथ चौथे नंबर पर हैं। उनके आगे तीसरे स्थान पर कुमार संगकारा हैं, जिन्होंने अफ्रीका के खिलाफ 1789 रन बनाए हैं।






