विराट कोहली (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) शानदार प्रदर्शन कर रही है। मौजूदा वक्त में बेंगलुरु की टीम अंक तालिका में तीसर स्थान पर है। अब तक उसने 9 मुकाबलों से में 6 में जीत दर्ज की है। आरसीबी के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे विराट कोहली की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी है। आईपीएल 2025 में विराट का बल्ला जमकर बोल रहा है। आईपीएल के 18वें संस्करण में विराट कोहली 65 की औसत और 144 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इस सीजन में विराट कोहली ने 9 मुकाबलों में 392 रन बना लिए हैं। वो साई सुदर्शन के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से पांच अर्धशतक भी निकल चुके हैं। आईपीएल 2025 में विराट कोहली ओरेंज कैप की रेस में दुसरे स्थान पर पहुंच चुके हैं। क्या आपको विराट कोहली के इस प्रदर्शन के पीछे का राज मालूम है। अगर नहीं पता तो आइए अब आपको इसकी वजह बताते हैं।
आरसीबी ने विराट कोहली की एक नई तस्वीर साझा की है। इस फोटो को देखकर लग रहा है कि आईपीएल 2025 विराट कोहली के दमदार प्रदर्शन के पीछे की वजह हनुमान जी हैं। बता दें कि आरसीबी ने जो विराट की फोटो साझा की है वो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले पहले की है। इस फोटो में विराट पिंक कलर की टी-शर्ट पहने हुए दिख रहे हैं। इस दौरान उन्होंने काला बैग लटकाया हुआ है। उनके इस बैग में भगवान हनुमान जी की मूर्ती लटकी हुई दिख रही है।
View this post on Instagram
A post shared by Royal Challengers Bengaluru (@royalchallengers.bengaluru)
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट को अक्सर इस मूर्ती के साथ ट्रेवल करते हुए देखा गया है। आईपीएल 2025 में भी विराट कोहली सभी मैचों में इस बैग के साथ दिखाई दे रहे हैं। हो सकता है कि विराट के इस प्रदर्शन के पीछे हनुमान जी का आशीर्वाद हो। हांलाकि इस बाद का हम दावा नहीं कर रहे हैं, लेकिन कई बार उन्हें भगवान के दर्शन करने के बाद अपनी खराब फॉर्म से वापस आते हुए देखा है।