विराट कोहली का विजय हजारे ट्रॉफी में शतक (फोटो- सोशल मीडिया)
Virat Kohli Century: विराट कोहली अब सिर्फ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तक सीमित नहीं रह गए हैं, बल्कि बीच-बीच में घरेलू क्रिकेट खेलकर भी अपनी क्लास साबित कर रहे हैं। इस समय विजय हजारे ट्रॉफी में खेल रहे कोहली ने एक बार फिर बल्ले से कमाल करते हुए शानदार शतक जड़ दिया। इस पारी के साथ उन्होंने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के एक बड़े वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर एक और मजबूत कदम बढ़ा दिया है।
विराट कोहली ने इस मुकाबले में 83 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। उनकी इस पारी के दौरान मैदान के चारों ओर चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिली। शुरुआत में संयम के साथ बल्लेबाजी करने वाले कोहली ने जैसे-जैसे क्रीज पर समय बिताया, अपने नैचुरल आक्रामक अंदाज को भी खुलकर दिखाया।
A high five from Rishabh Pant as Virat Kohli walks back after a masterclass innings of 131 off 101#RishabhPant pic.twitter.com/tIZhbWC2pt — Anshuman (@_spideyyy17) December 24, 2025
विजय हजारे ट्रॉफी में विराट कोहली दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं, जिसकी कप्तानी ऋषभ पंत के हाथों में है। दिल्ली का यह मुकाबला आंध्रा प्रदेश के खिलाफ था। टॉस के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा की टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 298 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाज अर्पित राणा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने आते ही पारी को संभाल लिया।
शुरुआत में विराट कोहली ने बेहद शांत अंदाज में बल्लेबाजी की। दूसरे छोर पर सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या तेजी से रन बना रहे थे। प्रियांश ने सिर्फ 44 गेंदों में 74 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे। जैसे-जैसे विराट क्रीज पर जमते गए, उन्होंने भी अपने स्ट्रोक्स खोलने शुरू कर दिए। पहले उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया और इसके बाद शानदार शतक जड़ दिया। शतक के बाद भी कोहली का बल्ला रुका नहीं और वह लगातार रन बटोरते रहे।
ये भी पढ़ें: जो रूट जैसा टैलेंट लेकिन…पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने इस खिलाड़ी को बताया इंग्लिश टीम का दुश्मन
इस शतक के साथ ही विराट कोहली ने लिस्ट ए क्रिकेट में अपने शतकों की संख्या 58 तक पहुंचा दी है। विजय हजारे ट्रॉफी के मैच लिस्ट ए श्रेणी में आते हैं। इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अब भी सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 60 शतक जड़े हैं। कोहली अब इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड से सिर्फ तीन शतक दूर हैं। इस सूची में इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज ग्राहम गूच 44 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। जिस फॉर्म में विराट कोहली नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि सचिन का यह रिकॉर्ड भी ज्यादा समय तक सुरक्षित नहीं रह पाएगा।