
रिकी पोंटिंग (फोटो-सोशल मीडिया)
Ricky Ponting Criticises Harry Brook: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग ने मौजूदा एशेज सीरीज के दौरान इंग्लैंड के युवा स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक के खेलने के अंदाज पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। पोंटिंग का मानना है कि ब्रूक जैसा टैलेंट रखने वाला खिलाड़ी बार-बार गलत शॉट चयन के कारण अपना ही नुकसान कर रहा है। उन्होंने कहा कि ब्रूक अपने जबरदस्त हुनर का पूरा फायदा नहीं उठा पा रहे हैं, जो उनके कद के खिलाड़ी से उम्मीद की जाती है।
‘द आईसीसी रिव्यू’ शो में संजना गणेशन से बातचीत के दौरान रिकी पोंटिंग ने खुलकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि हैरी ब्रूक को खेलते देखना उन्हें बेहद पसंद है और वह मौजूदा दौर के सबसे रोमांचक बल्लेबाजों में से एक हैं। हालांकि, उनके कुछ आउट होने के तरीके बेहद निराशाजनक रहे हैं। पोंटिंग के अनुसार, ब्रूक कई बार ऐसे शॉट खेलने की कोशिश करते हैं, जिनकी उन्हें कोई जरूरत नहीं है।
पोंटिंग ने हैरी ब्रूक की तुलना इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट से करते हुए कहा कि ब्रूक में भी उतना ही टैलेंट है जितना रूट में है। उन्होंने साफ कहा कि यह जो रूट की आलोचना नहीं है, बल्कि ब्रूक की क्षमता को रेखांकित करने की बात है। पोंटिंग ने बताया कि ब्रूक ने पिछले 15 सालों से जो रूट को क्रिकेट खेलते हुए देखा है और उनसे बहुत कुछ सीखा है, लेकिन अब उन्हें अपनी गेम अवेयरनेस को और बेहतर करने की जरूरत है।
एशेज सीरीज के दौरान हैरी ब्रूक के आउट होने के तरीके लगातार चर्चा में रहे हैं। तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में उन्होंने नाथन लियोन के खिलाफ रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, जिसमें वह बोल्ड हो गए। इस तरह के शॉट चयन को लेकर विशेषज्ञों ने सवाल उठाए हैं। मौजूदा सीरीज में ब्रूक ने अब तक तीन टेस्ट मैचों में 28.83 की औसत से 173 रन बनाए हैं, जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है।
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा की ऐतिहासिक पारी, 38 की उम्र में जड़ा शानदार शतक, वर्ल्ड कप 2027 के लिए ठोका दावा
रिकी पोंटिंग ने इंग्लैंड टीम को चेतावनी देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘नेचुरल गेम’ के नाम पर जोखिम लेना भारी पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए। अगर आप उन्हें थोड़ी सी भी ढील देते हैं, तो वे उसका पूरा फायदा उठाते हैं। पोंटिंग के मुताबिक, इस एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने बार-बार यही साबित किया है।






