सचिन तेंदुलकर (फोटो- सोशल मीडिया)
Indian Cricket Team History: 9 अगस्त का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए खास है। इसी दिन भारत व दुनिया के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर को भारतीय टीम की कप्तानी मिली थी। सचिन तेंदुलकर ने अपने वक्त में कई रिकॉर्ड्स बनाए। ये ही कारण रहा है उनके समय के बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा नाम सचिन का ही लिया जाता था। उन्होंने अपने मेहनत व लगन के चलते क्रिकेट के मैदान पर अपनी अलग चमक बिखेरी। सचिन ने क्रिकेट के मैदान पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बनाए, जिनके बारे में किसी ने कभी सोचा भी न था।
संन्यास के एक दशक बाद भी तेंदुलकर के कई रिकॉर्ड आज भी अटूट हैं। लेकिन, बतौर कप्तान तेंदुलकर को वैसी सफलता नहीं मिली। सचिन तेंदुलकर ने 1989 में 16 साल की उम्र में भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया था। डेब्यू के सात साल बाद 23 साल की उम्र में 9 अगस्त 1996 को उन्हें भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी गई। 23 साल 169 दिन की उम्र में वह मंसूर अली खान पटौदी के बाद भारत के दूसरे सबसे युवा कप्तान बने थे।
लगभग एक साल तक सचिन तेंदुलकर भारतीय टीम के कप्तान रहे, लेकिन इस दौरान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। दिसंबर 1997 में उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया। 1999 वनडे विश्व कप में अजहरुद्दीन भारतीय टीम के कप्तान थे। टीम इंडिया का विश्व कप में खराब प्रदर्शन रहा था। इसलिए 1999 में तेंदुलकर को दूसरी बार भारतीय टीम की कमान सौंपी गई। इस बार भी उनका कार्यकाल बेहद छोटा रहा।
टीम की लगातार हार की वजह से 2000 में सचिन ने बीसीसीआई के सामने कप्तानी छोड़ने की इच्छा जाहिर की। इसके बाद सौरव गांगुली ने टीम की कमान संभाली। सचिन ने दो छोटे-छोटे कार्यकाल में भारत के लिए 25 टेस्ट और 73 वनडे मैचों की कप्तानी की। भारतीय टीम 4 टेस्ट और 23 वनडे जीतने में कामयाब रही। आंकड़े स्पष्ट करते हैं कि तेंदुलकर बतौर कप्तान प्रभावी नहीं रहे। हालांकि, सचिन तेंदुलकर डेब्यू से लेकर संन्यास तक भारतीय बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ रहे।
ये भी पढ़ें: एशिया कप से पहले विराट कोहली ने शुरू की प्रैक्टिस, जल्द इस टीम के सामने दिखेंगे खेलते
1989 से 2013 के बीच सचिन ने भारतीय टीम के लिए 200 टेस्ट मैचों की 329 पारी में 51 शतक और 68 अर्धशतक लगाते हुए 15,921 रन बनाए। 463 वनडे में 49 शतक और 96 अर्धशतक लगाते हुए 18,426 रन बनाए। वहीं, एकमात्र टी20 में उन्होंने 10 रन बनाए। सचिन के नाम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने और सर्वाधिक रन और शतक बनाने का रिकॉर्ड है। ये ऐसे रिकॉर्ड हैं जो निकट भविष्य में टूटते नहीं दिखते।
एजेंसी इनपुट के साथ