भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम और कोच गौतम गंभीर (फोटो- सोशल मीडिया)
Gautam Gambhir: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ केटिंग्टन ओवल लंदन के मैदान पर बीते सोमवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पांच मुकाबलों की सीरीज के अंतिम मैच में भारत ने इंग्लैंड पर 6 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही शुभमन एंड कंपनी ने सीरीज को 2-2 की बराबरी के साथ खत्म किया। इस सीरीज का एक मुकाबला ड्रॉ रहा था।
एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में भारत पहले इंग्लैंड से पीछे चल रही थी। ऐसे में ओवल का मुकाबला टीम इंडिया के लिए काफी महत्वपूर्ण थी। जब टीम इंडिया ने इस मुकाबले को जीता तो उसका सेलिब्रेशन देखने लायक था। इन सब के बाद अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर टीम की जीत के बाद काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं।
गौतम गंभीर ने जब से टीम इंडिया में हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली है, तब से टेस्ट क्रिकेट उसका प्रदर्शन काफी खराब रहा था। बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू मैदान पर जीत के बाद भारतीय टीम को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। यही कारण था कि टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह नहीं बना सकी थी।
अब जाकर लंबे वक्त के बाद भारत की युवा टीम इंडिया ने इंग्लैंड में उसी के घर पर सीरीज ड्रॉ कराई है। ऐसे में जब मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन का अंतिम विकेट लिया तो कोच गौतम गंभीर काफी भावुक हो गए। जीत के बाद पहले उन्होंने आक्रमक अंदाज में जश्न मनाया फिर मोर्ने मोर्केल के गले लग गए। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया में खूब देखा जा रहा है।
𝗕𝗲𝗹𝗶𝗲𝗳. 𝗔𝗻𝘁𝗶𝗰𝗶𝗽𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻. 𝗝𝘂𝗯𝗶𝗹𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻! Raw Emotions straight after #TeamIndia‘s special win at the Kennington Oval 🔝#ENGvIND pic.twitter.com/vhrfv8ditL — BCCI (@BCCI) August 4, 2025
अब टीम इंडिया की रणनीति में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। ऐसे में भारतीय टीम का भविष्य अच्छा नजर आ रहा है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम से अब आगे आने वाले मुकाबले में काफी उम्मीदें बढ़ चुकी हैं। रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के बिना टीम इंडिया ने इंग्लैंड की धरती पर बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया।
ये भी पढ़ें: जीत से झूमे भारतीय खिलाड़ी, BCCI उपाध्यक्ष बोले- हमारी टेस्ट टीम अब दुनिया में बेस्ट
इसके बाद कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल की नजर वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के साथ होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज पर नजर होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया दोनों टीमों को धूल चटाना चाहेगी। ये दोनों सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2027 के लिए काफी अहम है। यदि टीम इस सीरीज में जीत दर्ज करती है, तो उसका डब्ल्यूटीसी के पॉइंट्स टेबल में बेहतरी आएगी।