अमन मोखाड़े (फोटो-सोशल मीडिया)
Aman Mokhade in Vijay Hazare Trophy 2025-26: विदर्भ क्रिकेट को नई पहचान दिला रहे अमन मोखाड़े का बल्ला इन दिनों विजय हजारे ट्रॉफी 2025–26 में लगातार गरज रहा है। मंगलवार को उत्तरप्रदेश के खिलाफ खेली गई 147 रनों की शानदार पारी के साथ अमन टूर्नामेंट के सर्वाधिक रन स्कोरर बन गए हैं। घरेलू क्रिकेट के इस सत्र में, जब देश के कई नामी और अनुभवी खिलाड़ी मैदान में मौजूद हैं, उनके बीच विदर्भ के इस युवा बल्लेबाज़ का शीर्ष पर पहुंचना काबिल-ए-तारीफ उपलब्धि मानी जा रही है।
विजय हजारे ट्रॉफी में अमन मोखाड़े ने अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में 634 रन बनाए हैं। उनका औसत 126.80 का रहा है, जो उनके निरंतर और भरोसेमंद प्रदर्शन को दर्शाता है। इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 1 अर्धशतक निकले हैं। यह आंकड़े साफ बताते हैं कि अमन इस समय अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चल रहे हैं।
उत्तरप्रदेश के खिलाफ 147 रनों की पारी में अमन ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाया। शुरुआती ओवरों में उन्होंने गेंद को समझते हुए स्ट्राइक रोटेट की, वहीं सेट होने के बाद उन्होंने बड़े शॉट्स खेलने से कोई परहेज़ नहीं किया। उनकी यह पारी न सिर्फ विदर्भ की पारी की रीढ़ साबित हुई, बल्कि उन्हें व्यक्तिगत तौर पर भी टूर्नामेंट में शीर्ष स्थान पर ले गई। इस मामले में कर्नाटक देवदत्त पडिकल 6 इनिंग में 605 रन के साथ दूसरे और हिमाचल प्रदेश के पुखराज मन 558 रन के साथ तीसरे स्थान पर है।
गौरतलब है कि पिछले सत्र में विदर्भ के लिए यह जिम्मेदारी अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर ने निभाई थी। इस बार अमन मोखाड़े ने वह भूमिका बखूबी संभाल ली है। इतना ही नहीं, अमन इससे पहले रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी विदर्भ के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे। मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि अमन मोखाड़े विदर्भ ही नहीं, बल्कि भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे भरोसेमंद और उभरते बल्लेबाज़ों में शुमार हो चुके हैं। यदि यही लय बरकरार रही, तो राष्ट्रीय स्तर पर उनके लिए दरवाज़े जल्द खुलते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: देवदत्त पडिक्कल ने रचा इतिहास, विजय हजारे ट्रॉफी में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम ग्राउंड सी पर खेले गए मुकाबले में विदर्भ ने टॉस जीतकर उत्तर प्रदेश को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की टीम ने 5 विकेट के नुकसान पर 339 रन बनाए। उत्तर प्रदेश के लिए अभिषेक गोस्वामी ने 103 रनों की पारी खेली। जवाब में इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी विदर्भ की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 285 रन बनाए। विदर्भ के लिए अमन मोखाडे ने 147 रनों की पारी खेली। उसके अलावा अक्षय वाडकर ने 51 रनों की पारी खेली। अमन मोखाड़े की पारी के बाद भी विदर्भ को हार का सामना करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश ने 54 रनों से हराया।