वरुण चक्रवर्ती (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मे आएदिन ऑरेंज व पर्पल कैप की रेस में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। हर गुजरते दिन के साथ इस लिस्ट में कोई नया खिलाड़ी एंट्री मार ले रहा है। इस लिस्ट में शामिल होने के लिए बल्लेबाज व गेंदबाज हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इस कड़ी में आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद का आमना सामना हुआ। मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को इस सीजन की दूसरी हार थमा दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने हैदराबाद के सामने कुल 201 रन का लक्ष्य रखा।
इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम कुल 120 रन में सिमट कर रह गई। इस हिसाब से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने आईपीएल 2025 के 15वें मुकाबले को 80 रन के बड़े अंतर से अपने नाम कर लिया। कोलकाता नाइट राइडर्स की इस जीत में गेंदबाजों का बहुत बड़ा योगदान था। कोलकाता नाइट की तरफ से वैभव अरोड़ा और वरुण चक्रवर्ती ने 3-3 विकेट अपने नाम किए। इसके साथ ही वरुण अब आईपीएल 2025 में पर्पल कैप की लिस्ट में भी एंट्री मार चुके हैं।
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट लेने के बाद वरुण चक्रवर्ती ने की आईपीएल 2025 के पर्पल कैप रेस में दावेदारी पेश कर दी है। वरुण के द्वारा अब तक खेले गए कुल चार मुकाबलों में 6.26 की इकोनॉमी के साथ 6 विकेट ले लिए गए हैं। अब वो इस सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसके स्थान पर आ चुके हैं। इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के स्पिन गेंदबाज नूर अहमद 9 विकेट के साथ पहले स्थान पर हैं। इसके के बाद तीसरे पर वरुण आ चुके हैं। वरुण के बाद चौथे और पांचवे स्थान पर जोश हेजलवुड और साई किशोर का नाम शामिल है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें