वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
स्पोर्ट्स डेस्क: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस की टीमें एक-दूसरे के आमने-सामने थी। ये मैच किसी फिल्मी मुकाबले से कम नहीं था, जहां हर एक गेंद पर एक बड़ा शॉट देखने मिल रहा था। इस मैच में वैभव सूर्यवंशी ने वो कमाल किया है, जिसे करने में दिग्गजों की हालत खराब हो जाती है। अब इसी शानदार पारी का उन्हें इनाम भी मिलने वाला है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाएंगे।
दरअसल, आईपीएल खत्म होने के बाद भारत की सीनियर टीम को इंग्लैंड दौरे पर जाना है, जहां वह दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट मैच खेली जाएगी। हालांकि, वैभव सूर्यवंशी को इस टीम इंडिया में शामिल होने में समय है, लेकिन वह भारतीय अंडर-19 की टीम में शामिल हो सकते हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि भारत की अंडर-19 टीम आईपीएल के बाद इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली है। टीम 21 जून को यूके पहुंचेगी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस अंडर-19 की टीम में आईपीएल के कुछ खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है, जिसमें से एक नाम वैभव सूर्यवंशी का भी है।
वैभव सूर्यवंशी ने 14 साल की उम्र में आईपीएल 2025 में डेब्यू किया है। जहां उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल का प्रदर्शन किया है। उनके इसी खेल को देखने के बाद बीसीसीआई उन्हें भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल कर सकता है। हालांकि, इसका आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
सूर्यवंशी के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे को इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली अंडर-19 टीम में जगह मिल सकती है। वो भी कमाल का खेल दिखा रहे हैं। उनका प्रदर्शन भी काफी शानदार है, ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की किस्मत बदल सकती है।
खेल जगत से जुड़ी अन्य सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
जानकारी के लिए बता दें कि वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा है। उन्होंने महज 35 गेंदों पर शतक जड़ा। जबकि सीएसके के बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने आईपीएल के दो मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 32 रनों की पारी खेली। जबकि सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वे 30 रन बनाकर आउट हो गए।
पहला वनडे: 27 जून, होव
दूसरा वनडे: 30 जून, नॉर्थम्प्टन
तीसरा वनडे: 2 जुलाई, नॉर्थम्प्टन
चौथा वनडे: 5 जुलाई, वॉर्सेस्टर
पांचवां वनडे: 7 जुलाई, वॉर्सेस्टर
पहला टेस्ट: 12-15 जुलाई, स्थान की पुष्टि नहीं हुई
दूसरा टेस्ट: 20-23 जुलाई, चेम्सफोर्ड