
वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Vaibhav Suryavanshi Will Play Against Meghalaya: बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का तीसरा मुकाबला 29 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मुकाबले में बिहार की तरफ से वैभव सूर्यवंशी आखिरी बार खेलते दिख सकते हैं। इस मुकाबले से पहले वैभव सूर्यवंशी को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम का कप्तान बनाया गया है। वैभव मेघालय के खिलाफ खेलते दिख सकते हैं।
विजय हजारे ट्रॉफी में बिहार प्लेट ग्रुप में है। इस टूर्नामेंट में बिहार का तीसरा मुकाबला मेघालय से होना है। प्लेट ग्रुप में बिहार लगातार दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर मौजूद है। बिहार ने पहले मुकाबले में अरुणाचल प्रदेश को और दूसरे मुकाबले में मणिपुर को 15 रनों से हराया।
नवभारत के उज्जवल सिन्हा को मिली जानकारी के अनुसार, वैभव सूर्यवंशी 29 दिसंबर को मेघालय के खिलाफ बिहार की ओर से खेलते नजर आएंगे। फिलहाल बीसीसीआई की ओर से उन्हें आराम देने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना नहीं आई है। ऐसे में अगर बोर्ड की तरफ से कोई निर्देश नहीं मिलता है, तो वैभव का बिहार के लिए मैदान पर उतरना तय माना जा रहा है। इस मुकाबले के लिए वैभव आखिरी बार बिहार के लिए खेलते दिखेंगे। इसके बाद वैभव साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में शामिल हो जाएंगे। इस दौरे के लिए वैभव को कप्तान बनाया गया है।
भारतीय अंडर-19 टीम 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए उड़ान भरेगी, जहां वैभव तीन वनडे मैचों की सीरीज में भाग लेंगे। इस सीरीज के बाद वह अंडर-19 वर्ल्ड 2025 में भाग लेने के लिए वहीं से जिम्माब्वे रवाना हो जाएंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला बुलावायो में अमेरिका के खिलाफ खेला जाएगा।
वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरॉन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलन ए. पटेल, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, डी. दीपेश, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल और राहुल कुमार।
24 दिसंबर को शुरू हुए इस सीजन के विजय हजारे ट्रॉफी में वैभव सूर्यवंशी ने बिहार के लिए खेलते हुए अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 84 गेंदों में 190 रनों की पारी खेलकर सभी को हैरान कर दिया। वैभव की यह पारी क्रिकेट जगत में चर्चा का विषय बन गई थी, और उनकी बल्लेबाजी ने सभी को प्रभावित किया। हालांकि, वो मणिपुर के खिलाफ 26 दिसंबर का मुकाबला नहीं खेल सके।
यह भी पढ़ें: U19 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इस दौरे के लिए वैभव सूर्यवंशी को मिली कमान, देखें पूरी टीम
वैभव को 26 दिसंबर को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उन्हें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सम्मानित किया। इसके बाद वैभव सूर्यवंशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस कार्यक्रम के बाद वो फिर से बिहार की टीम से जुड़ गए हैं और इस सीजन का एक आखिरी मुकाबला बिहार के लिए खेल सकते हैं।
लगातार बिजी शेड्यूल के कारण अब वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी के शेष मैचों में बिहार के लिए नहीं खेलेंगे। वहीं अब वैभव बिहार के लिए इस साल कोई घरेलू टूर्नामेंट नहीं खेलेंगे। अंडर-19 वर्ल्ड कप के दौरान ही रणजी ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप का फाइनल भी खेला जाएगा। इस दौरान यह मुकाबला भी वैभव नहीं खेल पाएंगे।






