
भारत बनाम श्रीलंका अंडर-19 (फोटो-सोशल मीडिया)
India U-19 Vs Sri Lanka U-19 Asia Cup Semifinal: अंडर-19 एशिया कप का सेमीफाइनल मुकाबला आज 19 दिसंबर को भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। सेमीफाइनल का मुकाबला आईसीसी एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा। आयुष म्हात्रे की कप्तानी वाली टीम सेमीफाइनल में विमाथ दिंसारा की कप्तानी वाली टीम श्रीलंका से भिडेगी।
भारतीय टीम ने ग्रुप स्टेज में तीनों मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंची थी। ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम ने पहले मुकाबले में यूएई को 234 रनों से हराया। वहीं दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 90 रनों से शिकस्त दी। ग्रुप लीग के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम ने मलेशिया को 315 रनों के बड़े अंतर से हराया। वहीं श्रीलंका ने तीन मौचों में दो जीत और एक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। श्रीलंका को एक मात्र हार बांग्लादेश के खिलाफ मिला था। अब श्रीलंका का सामना भारत से होगा।
वहीं दूसरा सेमीफाइनल पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। बांग्लादेश ने ग्रुप स्टेज लीग में सभी मुकाबले में जीत हासिल की है। वहीं पाकिस्तान की बात करें तो उसे सिर्फ भारत से हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान ने मलेशिया को 294 रनों से और UAE को 70 रनों से हराया है। आइए जानते हैं कि अंडर-19 भारत का मुकाबला कितने बजे शुरू होगा। कब और कहां इस मुकाबले को देख सकते हैं। सेमीफाइनल से जुड़ी सभी डिटेल्स पर एक नजर…
अंडर-19 एशिया का सेमीफाइनल 19 दिसंबर को सुबहर 10.30 बजे से शुरू होगा। जबकि इस मुकाबले का टॉस सुबह 10 बजे होगा। यह मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।
भारत U-19 बनाम श्रीलंका U-19 एशिया कप 2025 सेमीफाइनल दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड में खेला जाएगा।
भारत U-19 बनाम श्रीलंका U-19 एशिया कप 2025 सेमीफाइनल का प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा और सोनीलिव पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा।
भारत बनाम श्रीलंका ACC U19 एशिया कप क्रिकेट मैच ऑनलाइन देखना चाहते हैं, तो इसकी लाइव स्ट्रीमिंग SonyLiv ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी, जहां आप आसानी से मैच का आनंद उठा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
इंडिया अंडर-19: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, एरोन जॉर्ज, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), खिलान पटेल, दीपेश देवेंद्रेन, किशन कुमार सिंह, हेनिल पटेल, कनिष्क चौहान।
ये भी पढ़ें: दादा का बड़ा एक्शन, सौरव गांगुली ने ठोका 50 करोड़ का मानहानी केस, लियोनल मेसी से जुड़ा है मामला
श्रीलंका अंडर-19: विमथ दिनसारा (कप्तान), कविजा गमागे, दिमंथा महाविथाना, विरन चामुदिथा, दुलनीथ सिगेरा, चामिका हीनातिगाला, आधम हिल्मी (विकेटकीपर), किथमा विथानापथिराना, सेठमिका सेनेविरत्ने, सनुजा निंदुवारा, कुगाथास मथुलन।
भारत U19 टीम: वैभव सूर्यवंशी, आयुष म्हात्रे (कप्तान), विहान मल्होत्रा, कनिष्क चौहान, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश पंगालिया, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, उधव मोहन, नमन पुष्पक, वेदांत त्रिवेदी, किशन कुमार सिंह, आरोन जॉर्ज, युवराज गोहिल
श्रीलंका U19 टीम: दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, किथमा विथानापतिराना, कविजा गमागे, विमथ दिनसारा (कप्तान), चमिका हेनातिगाला, डुलनिथ सिगेरा, एडम हिल्मी (डब्ल्यू), सेठमिका सेनेविरत्ने, रासिथ निमसारा, थारुशा नवोद्य, मथुलन कुगाथास, विग्नेश्वरन आकाश, थारुशा नेथसारा, सनुजा निंदुवारा






