
आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी (फोटो-सोशल मीडिया)
Ayush Mhatre Took Vaibhav Suryavanshi Interview: अंडर-19 एशिया कप की शुरुआत हो चुकी है। भारत ने पहले मुकाबले में यूएई को 234 रनों के बड़े अंतर से हराया। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक लगाया। आसानी से जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी का इंटरव्यू किया और मैच के बारे में बातचीत की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी ने मजेदार बातचीत की और एक दूसरे को छेड़ते नजर आए। वीडियो में आयुष म्हात्रे ने वैभव सूर्यवंशी से पूछा कि यूएई के खिलाफ किस सोच के साथ बल्लेबाजी करने उतरे थे। मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए सूर्यवंशी ने कहा कि मुझे बड़े खिलाड़ी आयुष म्हात्रे के साथ पारी की शुरुआत का मौका मिला था। इसके लिए मैं भगवान का बड़ा आभारी रहूंगा। मैं यही सोच रहा था कि अगर मैं क्रीज पर सेट हो जाऊंगा तो खुद रन आएंगे। यही कोशिश कर रहा था।
A Cute Interview Between Vaibhav Suryavanshi and Ayush Mhatre ❤️ – Sarcasm at Its Peak 😂 pic.twitter.com/bUdldgR3Yv — Sports Culture (@SportsCulture24) December 12, 2025
आयुष म्हात्रे ने पूछा कि हम लोग अक्सर सोचते हैं कि टीम का स्कोर 300 या 350 तक ले जाएंगे। इस पारी में तुम्हारा खुद का स्कोर 300 जाता हुआ लग रहा था। इसके जवाब में वैभव ने कहा कि मैं कोशिश कर रहा था, लेकिन कप्तान ने बोला था कि छक्के लगते रहने चाहिए। छक्का लगाने की कोशिश में मैं आउट हो गया। अगर मैं 50 ओवर खेलता तो 300 से भी ज्यादा रन बनाता।
यह भी पढ़ें: युवराज सिंह ने परिवार के साथ मनाया अपना 44वां जन्मदिन, सादगी के साथ मनाया बर्थडे; देखें VIDEO
इसके बाद आयुष ने कहा कि अगला मैच पाकिस्तान के साथ है। उस मैच में दोनों अच्छा करेंगे। इसके जवाब में वैभव ने कहा कि वे पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे और जीतेंगे। वैभव ने राइजिंग स्टार्स एशिया कप में भी शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन टीम फाइनल में नहीं पहुंच सकी थी। जिसके बाद वैभव उदास दिखें थे।
यूएई के खिलाफ खेले गए मैच में टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने वैभव सूर्यवंशी के 95 गेंदों पर बनाए 171 रन की मदद से 6 विकेट पर 433 रन बनाए थे। 30 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाले वैभव ने 56 गेंदों पर शतक पूरा किया था। वैभव ने अपनी पारी में 9 चौके और 14 छक्के लगाए थे। आरोन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा ने 69-69 रन की पारी खेली थी। 434 रन का लक्ष्य हासिल करने उतरी यूएई 7 विकेट पर 199 रन बना सकी थी। इस मुकाबले में भारत ने 234 रनों से जीत लिया।






